उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ के सीएम का पदभार संभालने के बाद से ही एंटी रोमियो दस्ता खासा सक्रिय दिख रहा है. भाजपा ने अपने चुनावी घोषणापत्र में किए गए वादों पर काम करने की कवायद तेज कर दी है. एसपी सिटी ने इसे महिलाओं के बीच सुरक्षा भावना बढ़ाने वाला सकारात्मक कदम कहा है. वहीं मथुरा में लड़कियों ने एंटी रोमियो दस्ते की सराहना की. उनका कहना है कि इससे उनके भीतर का भय समाप्त हुआ है. मथुरा के भीतर 20 से 30 की संख्या में लड़कियां 'भारत माता की जय' के नारे लगाते भी देखी गईं.
गौरतलब है कि मथुरा के आरसीए गर्ल्स पीजी कॉलेज, चमेली देवी इंटर कॉलेज और अनार देवी खंडेलवाल महिला पॉलीटेक्निक कॉलेज के बाहर आज एंटी रोमियो ऑपरेशन चला. एसपी सिटी ने इसे महिलाओं की सुरक्षा हेतु उठाया गया जरूरी कदम कहा है. पुलिस ने इन कॉलेज परिसरों के आसपास मंडराने वाले नवयुवकों को पकड़ कर तलाशी की और हिदायत दी. लड़कियों ने इस अभियान की सराहना भी की.