scorecardresearch
 

योगी सरकार 2.0: यूपी में फिर एक्टिव हुआ एंटी रोमियो स्क्वॉड, गाजियाबाद में मनचलों की लगाई 'क्लास'

UP News: सीएम योगी के आदेश के बाद यूपी में फिर एंटी रोमियो स्क्वॉड एक्टिव हो गया है. स्क्वॉड ने शनिवार को गाजियाबाद में मनचलों और शोहदों की जमकर 'क्लास' लगाई.

Advertisement
X
एंटी रोमियो स्क्वॉड
एंटी रोमियो स्क्वॉड
स्टोरी हाइलाइट्स
  • यूपी में फिर एक्टिव हुआ एंटी रोमियो स्क्वॉड
  • स्क्वॉड टीम ने मनचलों-शोहदों को दी चेतावनी

UP News: सीएम योगी आदित्यनाथ के आदेश के साथ ही एंटी रोमियो स्क्वॉड यूपी में फिर एक्टिव हो गया है. शनिवार को गाजियाबाद के समस्त थानों की एंटी रोमियो स्क्वॉड टीमों सक्रिय नजर आईं. उनकी ओर से स्कूलों, कॉलेजों, प्रमुख बाजारों, कस्बों, भीड़-भाड़ वाले इलाकों और पार्कों आदि स्थानों पर चेकिंग कर मनचलों और शोहदों को चेतावनी दी गई.

Advertisement

महिलाओं-बालिकाओं के लिए सुरक्षित वातावरण बनाने के उद्धेश्य से एंटी रोमियो स्क्वॉड की ओर इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया. साथ ही उनकी ओर से महिलाओं-बालिकाओं को विभिन्न योजनाओं-हेल्पलाइन नंबरों के बारे में जानकारी देकर उन्हें जागरुक किया.

बता दें कि राज्य में 2 अप्रैल से 'मिशन शक्ति' अभियान चलाया जा रहा है. जिसके तहत महिलाओं की सुरक्षा को और प्रभावी ढंग से संचालित करने के आदेश दिए गए हैं. इसके लिए स्कूल, कॉलेज, बाजार और भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर विशेष अभियान चलाया जा रहा है. 

शुक्रवार को 'आजतक' से बातचीत करते हुए गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव अवनीश अवस्थी ने बताया कि योगी सरकार ने 100 दिन का प्रोग्राम बनाया है. इसमें कानून व्यवस्था को मजबूत करने के लिए उत्तर प्रदेश के गृह विभाग ने सबसे पहले तैयारी की है. 

 

Advertisement
Advertisement