अपना दल में मां बेटी के बीच सियासी घमासान साफ तौर पर सामने आ गया है. पार्टी अध्यक्ष कृष्णा ने अपनी बड़ी बेटी और सांसद अनुप्रिया पटेल को अनुशासनहीनता के आरोप में पार्टी महासचिव के पद से हटा दिया है. छोटी बेटी पल्लवी को पार्टी महासचिव बनाया गया है.
यह सब ऐसे समय हुआ है, जब कुछ दिनों पहले ही अनुप्रिया पटेल ने परिवार में मतभेद की खबरों को पूरी तरह खारिज किया था. अनुप्रिया ने तब कहा था, 'कुछ समय से मेरी पार्टी और परिवार को लेकर भ्रामक प्रचार हो रहा है. पार्टी और परिवार अलग अलग इकाइयां हैं. अगर कुछ लोग इसे समझने में अक्षम है तो ये उनका संकीर्ण नजरिया है, जिसकी मैं निंदा करती हूं.'
गौरतलब है कि अपना दल की राष्ट्रीय अध्यक्ष कृष्णा ने छोटी बेटी पल्लवी को पार्टी का राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मनोनीत कर दिया था, जिसके बाद हुए विवाद पर पार्टी की ओर से लगातार स्पष्टीकरण आ रहे थे. इस बाबत अनुप्रिया पटेल ने कहा था, 'पार्टी के संविधान में उपाध्यक्ष पद है ही नहीं.'