समाजवादी पार्टी में पिछले कुछ दिनों से चल रही उथल पुथल पर केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री और अपना दल की नेता अनुप्रिया पटेल ने निशाना साधा है. अनुप्रिया पटेल ने इसे स्वार्थों की लड़ाई करार दिया है. अनुप्रिया ने कहा कि प्रदेश की जनता को अब समाजवादी पार्टी के बहकावे में नहीं आना चाहिए.
सीतापुर पहुंची अनुप्रिया पटेल ने कहा कि सपा सरकार के साढ़े चार वर्ष के कार्यकाल में अवैध कब्जे और अवैध खनन का बोलबोला रहा है. अनुप्रिया पटेल ने कहा कि अब आज सत्ता के आखिरी दौर में पार्टी की बड़े नेताओं में स्वार्थों की लड़ाई चल रही है और प्रदेश की जनता सब जानती है कि क्या हो रहा है.
अनुप्रिया पटेल ने कहा कि आने वाले चुनाव में यूपी को किसी के बहकावे में नहीं आना चाहिए और प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनवानी चाहिए.