scorecardresearch
 

सपा नेता रामगोपाल पर अब अपर्णा यादव ने साधा निशाना, बोलीं- अपराधियों की पैरवी करने पर नहीं होगी सुनवाई

सपा के राष्ट्रीय महासचिव राम गोपाल यादव ने 1 अगस्त को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से उनके सरकारी आवास पर मुलाकात की थी. इस दौरान उन्होंने सीएम से अपने रिश्तेदारों पर हो रही कार्रवाई को रोकने की मांगी की थी. मुलाकात के बाद समाजवादी पार्टी ने भी ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर सरकार से फर्जी मुकदमों को वापस लेने की मांगी की थी.

Advertisement
X
शिवपाल के बाद अब बीजेपी नेता अपर्णा यादव ने रामगोपाल पर हमला बोला (फाइल फोटो)
शिवपाल के बाद अब बीजेपी नेता अपर्णा यादव ने रामगोपाल पर हमला बोला (फाइल फोटो)

सीएम योगी आदित्यनाथ से अपने रिश्तेदारों के लिए सिफारिश करने के बाद सपा के राष्ट्रीय महासचिव प्रो. रामगोपाल यादव पर लगातार हमले हो रहे हैं. शिवपाल यादव के बाद अब बीजेपी नेता अपर्णा यादव ने बुधवार को इस मुलाकात को लेकर रामगोपाल पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि सीएम योगी के नेतृत्व में कानून का राज है. न्याय व्यवस्था सभी के लिए बराबर है. सपा महासचिव ने सीएम योगी से उन्होंने अपने रिश्तेदारों रामेश्वर यादव और जुगेंद्र यादव पर हो रही कार्रवाई को रोकने की मांग की है. 

Advertisement

अपर्णा यादव ने कहा कि बीजेपी ने जब मैनिफेस्टो जारी किया था तो उसमें अपराध के लिए जीरो टॉलरेंस नीति अपनाने की बात कही थी. उन्होंने कहा कि जब योगीजी सीएम बने तो आम आदमी की सुरक्षा के लिए बुलडोजर एक प्रतीक बन गया. उन्होंने कहा कि ऐसे में अगर कोई भी व्यक्ति अपराधियों की पैरवी कर रहा है तो उसकी नहीं सुनी जाएगी.

जांच में सामने आ जाएगा, अपराध किया या नहीं

वहीं रामगोपाल की सीएम योगी को लिखी एक चिट्ठी सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रही है. इस चिट्ठी का जिक्र करते हुए बीजेपी नेता ने बताया कि इस चिट्ठी में दो लोगों के नाम हैं. उन पर आपराधिक मामले दर्ज हैं. अगर उन्होंने अपराध किया होगा तो उनको उसी तरह से ट्रीट किया जाएगा.

रामगोपाल के रिश्तेदारों पर कार्रवाई को लेकर अपर्णा यादव ने कहा कि प्रशासन की कार्रवाई गलत है या सही, इसका निर्णय न तो मैं ले सकती हूं और न ही जिन्होंने पत्र लिखा. यह जांच का विषय है. जांच पूरी होने के बाद सब दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा.

Advertisement

न्याय की लड़ाई अधूरी क्यों: शिवपाल

प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया) के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव के ट्वीट कर रामगोपाल यादव पर सवाल खड़े किए थे. उन्होंने सपा नेता के प्रार्थना पत्र को अपने ट्वीट में पोस्ट करते हुए लिखा, "न्याय की यह लड़ाई अधूरी क्यों है? आजम खान साहब, नाहिद हसन, शहजिल इस्लाम...और अन्य कार्यकर्ताओं के लिए क्यों नहीं?"

शिवपाल ने ट्वीट कर उठाए थे सवाल

फर्जी मुकदमें वापस ले सरकार: सपा 

समाजवादी पार्टी ने रामगोपाल यादव की सीएम से मुलाकात के बाद अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया था, ''आज समाजवादी पार्टी के प्रमुख राष्ट्रीय महासचिव प्रोफेसर रामगोपाल यादव ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी से लखनऊ में मुलाकात की. प्रदेशभर में पिछड़ों और मुसलमानों पर एकतरफा फर्जी मुकदमे दर्ज कर उनके उत्पीड़न के संदर्भ में की बात. फर्जी मुकदमों को वापस ले सरकार.''

वहीं राम गोपाल ने कहा था,''मुख्यमंत्री ने मेरी बात धैर्यपूर्वक सुनी और मेरे द्वारा उठाए गए मुद्दों को गंभीरता से लिया और आश्वासन दिया कि किसी भी निर्दोष को परेशान नहीं किया जाएगा.'' 
 

Advertisement
Advertisement