scorecardresearch
 

अपर्णा यादव ने राम मंदिर निर्माण के लिए दिए 11 लाख रुपये, 1500 करोड़ रुपये से ज्यादा हुए इकट्ठे

इससे पहले बुधवार को सहकारी समिति इफको ने अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए 2.51 करोड़ रुपये का चंदा दिया था. इफको ने 2.51 करोड़ रुपये का चेक विश्व हिंदू परिषद को सौंपा.

Advertisement
X
अपर्णा यादव ने दिए 11 लाख रुपये (फोटो- आजतक)
अपर्णा यादव ने दिए 11 लाख रुपये (फोटो- आजतक)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • मंदिर निर्माण के लिए दान दिए 11 लाख रुपये
  • मुलायम सिंह यादव की छोटी बहू हैं अपर्णा यादव

समाजवादी पार्टी के संस्थापक और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव की छोटी बहू अपर्णा यादव ने राम मंदिर निर्माण के लिए धन संग्रह अभियान में अपनी तरफ से 11 लाख रुपये का दान दिया है. जाहिर है मंदिर निर्माण की तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं. वहीं दूसरी ओर ट्रस्ट की तरफ से देशभर में चंदा जमा किया जा रहा है. कई बड़ी हस्तियों के अलावा देश के अलग-अलग घरों में जाकर मंदिर निर्माण के लिए चंदा जमा किया जा रहा है.

Advertisement

इससे पहले बुधवार को सहकारी समिति इफको (IFFCO) ने अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए 2.51 करोड़ रुपये का चंदा दिया था. इफको ने 2.51 करोड़ रुपये का चेक विश्व हिंदू परिषद (विहिप) को सौंपा. सहकारी समिति ने एक बयान में कहा, ‘यह योगदान इफको परिवार द्वारा सद्भाव स्वरूप किया गया है.’ 

इफको के चेयरमैन बलविन्द सिंह नकई ने श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र न्याय के पक्ष में चेक दिया. मंदिर निर्माण की जिम्मेदारी इसी के पास है. इसके अलावा इफको के प्रबंध निदेशक यू एस अवस्थी ने भी व्यक्तिगत रूप से मंदिर निर्माण के लिए 1.51 लाख रुपये का दान दिया. श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र न्यास ने विहिप को मंदिर निर्माण के लिये कोष संग्रह की जिम्मेदारी दी है. राम मंदिर के लिए अब तक 1500 करोड़ रुपये से ज्यादा का धन इकट्ठा हो चुका है.

Advertisement

नए मॉडल के साथ बनेगा मंदिर

 मौजूदा वक्त में राम मंदिर निर्माण का कार्य चल रहा है और गर्भ गृह के पास से मिट्टी हटाने का काम हो रहा है. बता दें कि मंदिर का निर्माण नए डिजाइन लेकिन पुरानी पद्धति से ही किया जाएगा. 

गौरतलब है कि बीते साल ही अयोध्या में राम मंदिर की नींव रखी गई थी, जिसके बाद जरूरी काम शुरू हो गया था. अब डिजाइन को अंतिम रूप देने का काम हो रहा है, जिसके बाद काम लगातार पूरा किया जाना है. ट्रस्ट का लक्ष्य है कि साढ़े तीन साल में राम मंदिर का निर्माण किया जाए.

 

Advertisement
Advertisement