scorecardresearch
 

नोएडा: खंभे से टकराई स्कूली बस, 12 बच्चे जख्मी, ड्राइवर की हालत गंभीर

दुर्घटना के वक्त बस में 30 छात्र बैठे हुए थे. बस रजनीगंधा चौक के अंडरपास से गुजर रही थी, तभी एक पिलर से टकरा गई. 

Advertisement
X
फोटो- आज तक
फोटो- आज तक

Advertisement

दिल्ली से सटे नोएडा में आज एक स्कूल बस हादसे का शिकार हो गई. सुबह-सुबह बच्चों को लेकर स्कूल जा रही बस नोएडा के सेक्टर 16 के एक पिलर से टकरा गई है. तस्वीरों से पता चलता है कि टक्कर काफी जोरदार थी. टक्कर के बाद बस का आगे का हिस्सा पूरी तरह से पिचक गया है. बस के शीशे टूट गए हैं.

हादसे में ड्राइवर और कंडक्टर को गंभीर चोटें आईं हैं. उन्हें नोएडा के कैलाश अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घायल बच्चों का भी कैलाश अस्पताल में इलाज करवाया जा रहा है. हादसे की खबर मिलते ही बच्चों के घरवाले परेशान हो गए. बच्चों के माता-पिता तुरंत अस्पताल पहुंचे और अपने अपने बच्चों की खोज खबर ली. रिपोर्ट के मुताबिक दुर्घटना के वक्त बस में 30 छात्र बैठे हुए थे. बस रजनीगंधा चौक के अंडरपास से गुजर रही थी, तभी एक पिलर से टकरा गई.  

Advertisement
दुर्घटना के बाद अंडरपास को कुछ समय के लिए बंद कर दिया गया. सुबह-सुबह हुए इस हादसे की वजह से व्यस्त रजनीगंधा चौराहे पर काफी देर तक जाम लग गया. ट्रैफिक विभाग की टीम बस को टो कर ले गई, इसके बाद अंडरपास के एक साइड को ट्रैफिक के लिए खोल दिया गया है.

Advertisement
Advertisement