2019 लोकसभा चुनाव के मद्देनजर सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी को बिहार के बाद अब उत्तर प्रदेश में भी अपने सहयोगियों से बागी तेवर दिखाए जाने लगे हैं. भारतीय सुहेलदेव समाज पार्टी के ओम प्रकाश राजभर की तर्ज पर केंद्र सरकार में सहयोगी अपना दल ने भी असंतोष जाहिर किया है. इस कड़ी में अपना दल की नेता और मोदी सरकार में मंत्री अनुप्रिया पटेल यूपी से अपना एक कार्यक्रम रद्द कर दिल्ली लौट आई हैं.
सांसद और केंद्र सरकार में मंत्री अनुप्रिया पटेल को बुधवार को देवरिया में मेडिकल कॉलेज का उद्घाटन करना था, लेकिन उन्होंने अपना कार्यक्रम रद्द कर दिया और वह दिल्ली लौट आईं.
इससे पहले मंगलवार को लखनऊ में अनुप्रिया पटेल के पति और अपना दल(S) के राष्ट्रीय अध्यक्ष आशीष पटेल ने बीजेपी पर उचित सम्मान नहीं देने का आरोप लगाया था. उन्होंने कहा था कि अगर सम्मान नहीं मिलेगा तो चुनाव कैसा लड़ा जाएगा.
आशीष पटेल ने अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए यूपी बीजेपी नेतृत्व पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा है कि पार्टी का केंद्रीय नेतृत्व सहयोग करता है, लेकिन प्रदेश नेतृत्व सम्मान नहीं दे रहा है. आशीष ने कहा कि सहयोगियों के साथ जो सम्मानपूर्वक व्यवहार करना होता है, वह नहीं किया जा रहा है.
यूपी बीजेपी के बहाने केंद्रीय नेतृत्व की तारीफ करते हुए आशीष पटेल ने यह भी स्पष्ट कर दिया था कि उनकी ताकत बढ़ी है, ऐसे में हमें सम्मानजनक सीटें मिलनी चाहिएं.
सम्मानजनक सीटों की डिमांड रखते हुए आशीष पटेल ने विकल्प खुले होने के संकेत भी दे दिए. अपने बयान में वह बहुजन समाज पार्टी की अध्यक्ष मायावती की तारीफ करते भी दिखे. बता दें कि वाराणसी और आसपास के इलाके में दखल रखने वाले अपना दल ने 2014 का चुनाव बीजेपी के साथ गठबंधन में लड़ा था और उसे दो सीटों पर जीत मिली थी. पार्टी की कुर्मी वोटरों में अच्छी पैठ है.