यूपी पंचायत चुनावों में दबंगो और अपराधियों का बोलबाला रहता है. त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों में दहशत फ़ैलाने के लिए हथियार सप्लाई करने वाले गैंग सक्रिय हो गए हैं ऐसे ही एक बदमाश को गौतमबुद्ध नगर के सेक्टर-49 थाने की पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस ने राकेश नाम के आरोपी को गिरफ्तार किया है. इसके पास से पांच देशी तमंचे भी बरामद किए हैं. पूछताछ के दौरान खुलासा हुआ है कि ये हथियार पंचायत चुनाव में खड़े एक प्रत्याशी ने मंगवाए थे.
त्रिस्तरीय चुनावों को देखते हुए यूपी पुलिस ने संवेदनशील पंचायतों जहां अपराधियों का बोलबाला रहता है वहां अपने पुलिस फ़ोर्स के साथ मार्च करना शुरू कर दिया है. इसी तर्ज पर ग्रेटर नोएडा पुलिस ने कुख्यात गैंगस्टर सुंदर भाटी, अनिल दुजाना और सिंहराज के गांव में सेंकड़ों पुलिसकर्मियों ने पैदल मार्च किया. पुलिस ने ग्रामीणों से पंचायत चुनाव में शांति-व्यवस्था बनाए रखने की अपील की और ये भी हिदायत दी कि पुलिस का मकसद हर ग्राम पंचायत में शांतिपूर्ण ढंग से चुनाव संपन्न कराना है चुनाव में किसी की भी दबंगई नही चलेगी.
गौतमबुद्ध नगर की ग्रेटर नोएडा पुलिस के सैकड़ों जवानों ने हथियारों से लैस होकर कुख्यात गैंगस्टर सुंदर भाटी, अनिल दुजाना और सिंहराज के गांव में पैदल फ्लैग मार्च किया. इस दौरान पुलिस ने सभी उम्मीदवारों को साफ-साफ बोल दिया कि निर्वाचन आयोग की गाइडलाइन का पालन करना होगा, कानून व्यवस्था को दी जाने वाली चुनौती को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.
गौतमबुद्ध क्षेत्र के पुलिस कमिश्नर आलोक कुमार सिंह की अगुवाई में पहली बार नोएडा कमिश्नरी के तहत पंचायत चुनाव कराए जा रहे हैं, इसलिए चुनौती यह है कि पंचायत चुनाव को शांतिपूर्ण तरीके से कराया जाए इसी सिलसिले में पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह के निर्देश पर डीसीपी और एसीपी की अगुवाई में फ्लैग मार्च किया गया.
आपको बता दें कि गौतमबुद्ध नगर जिले में कुल 88 गांवों में ग्राम पंचायत चुनाव होने हैं. जिले में 28 मतदान केंद्र अति संवेदनशील प्लस की श्रेणी में हैं. इसके अलावा 45 केंद्र अति संवेदनशील हैं. 59 मतदान केंद्रों को संवेदनशील कैटगरी में रखा गया है. बड़ी बात ये है कि जिले में एक भी मतदान केंद्र सामान्य श्रेणी में नहीं है.