scorecardresearch
 

यूपी: लद्दाख में शहीद जवान के परिजनों को 50 लाख रु की आर्थिक मदद देगी योगी सरकार

सीएम योगी ने कहा, शहीद जवान के परिवार में एक सदस्य को सरकारी नौकरी दी जाएगी. इतना ही नहीं सत्यम के नाम पर जनपद की एक सड़क का नाम रखा जाएगा.

Advertisement
X
उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ (फाइल फोटो)
उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ (फाइल फोटो)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • CM योगी ने लद्दाख में शहीद हुए जवान को दी श्रद्धांजलि
  • सत्यम कुमार यूपी के हरदोई के रहने वाले थे

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लद्दाख में शहीद हुए जवान सत्यम कुमार पाठक को श्रद्धांजलि दी. सत्यम कुमार उत्तर प्रदेश के हरदोई के रहने वाले थे. उनकी तैनाती लद्दाख में थी. सीएम योगी ने सत्यम के परिजनों को 50 लाख रुपए की आर्थिक मदद का ऐलान किया. 

Advertisement

इतना ही नहीं सीएम योगी ने कहा, शहीद जवान के परिवार में एक सदस्य को सरकारी नौकरी दी जाएगी. इतना ही नहीं सत्यम के नाम पर जनपद की एक सड़क का नाम रखा जाएगा. सीएम ने कहा, शोक की इस घड़ी में राज्य सरकार दिवंगत सैनिक के परिजनों के साथ है. उन्होंने कहा, प्रदेश सरकार द्वारा सैनिक के परिवार को हर सम्भव मदद प्रदान की जाएगी. 

 

हार्ट अटैक से हुई मौत

बताया जा रहा है कि सत्यम कुमार पाठक लद्दाख में तैनात थे. बर्फीली चोटी पर ऑक्सीजन की कमी से उन्हें हार्ट अटैक हुआ, वे शहीद हो गए. सत्यम कुमार पाठक का पार्थिव शरीर उनके गृह जनपद में भेजा गया है. जहां पूरे सैन्य सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा. 

Advertisement


 

Advertisement
Advertisement