scorecardresearch
 

विकलांग अरुणिमा ने फहराया एलब्रुस चोटी पर तिरंगा

माउंट एवरेस्ट विजेता अरुणिमा सिन्हा ने एक और पर्वत चोटी को फतह कर लिया है. एक पैर से विकलांग अरुणिमा ने दुनिया की सबसे ऊंची एवरेस्ट चोटी फतह करने के बाद अब सात पर्वतों की श्रृंखला में से तीसरी चोटी एलब्रुस पर भी तिरंगा लहराकर दिखा दिया है कि दृढ़ इच्छा शक्ति के आगे बड़े से बड़े मुकाम भी छोटे पड़ जाते हैं.

Advertisement
X

माउंट एवरेस्ट विजेता अरुणिमा सिन्हा ने एक और पर्वत चोटी को फतह कर लिया है. एक पैर से विकलांग अरुणिमा ने दुनिया की सबसे ऊंची एवरेस्ट चोटी फतह करने के बाद अब सात पर्वतों की श्रृंखला में से तीसरी चोटी एलब्रुस पर भी तिरंगा लहराकर दिखा दिया है कि दृढ़ इच्छा शक्ति के आगे बड़े से बड़े मुकाम भी छोटे पड़ जाते हैं.

Advertisement

पिछले साल माउंट एवरेस्ट चोटी फतह करने के बाद अरुणिमा सिन्हा ने सात पर्वतों की श्रृंखला को भी फतह करने की ठानी थी. इनमें से दो चोटियों पर तिरंगा लहराने के बाद बीते शनिवार को अरुणिमा रूस स्थित एलब्रुस चोटी को फतह करने के लिए निकल पड़ी थीं. इस बार वह किसी के नेतृत्व में नहीं, बल्कि स्वयं टीम का नेतृत्व कर रही थीं.

गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने 18 जुलाई को अरुणिमा सिन्हा के नेतृत्व में टीम को तिरंगा देकर रवाना किया था. वे 20 जुलाई को रूस पहुंच गई थीं. अरुणिमा के भाई राहुल ने बताया कि उन्होंने 20 जुलाई को 18 हजार 510 फिट ऊंची एलब्रुस पर्वत चोटी पर चढ़ाई का कार्य शुरू किया. गुरुवार दोपहर को उन्होंने ने इस चोटी को भी फतह कर लेने में सफलता हासिल कर ली. पांच साल पहले एक ट्रेन हादसे में अरुणिमा ने एक पैर गंवा दिया था.

Advertisement
Advertisement