केंद्रीय इस्पात मंत्री बेनी प्रसाद वर्मा ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को चोर करार दिया है. लखनऊ में आयोजित एक कार्यक्रम में केन्द्रीय इस्पात मंत्री ने केजरीवाल द्धारा भ्रष्ट नेताओं की लिस्ट जारी करने पर कहा कि केजरीवाल इनकम टैक्स अफसर रह चुके हैं और इनकम टैक्स अफसर चोर होते हैं. इसलिये केजरीवाल को बाकी नेता भी चोर नजर आते हैं.
बेनी प्रसाद वर्मा ने कहा, 'आप हिंदुस्तान का वातावरण जानते हैं. जो इनकम टैक्स अफसर होते हैं. वो कैसे होते हैं. चोर सबको चोर ही समझता है.'
वहीं दूसरी तरफ नरेंद्र मोदी द्धारा कांग्रेस पर जहर की राजनीति करने का आरोप लगाने पर बेनी प्रसाद वर्मा का कहना था कि दुनिया जानती है कि जहर की खेती नरेंद्र मोदी करते है न कि सोनिया गांधी. सोनियाजी ने किसी का नाम लिये बगैर सत्ता को जहर कहा था. लेकिन मोदी का कांग्रेस पर आरोप लगाना ये साबित करता है कि चोर की दाढ़ी में तिनका है.
मोदी पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा, 'देखिये हमारा देश जो है वो डेवलपिंग कंट्री है. दुनिया में सबसे ज्यादा इकोनॉमिक ग्रोथ चाइना और इंडिया में हो रही है. इकोनॉमिक ग्रोथ तभी बनी रह सकती है. हम विश्व में अपना स्थान तभी बना सकते हैं जब हमारे यहां सामाजिक सामंजस्य बना रहे. सामाजिक विसंगतियां विकास को रोकती हैं. सोनिया जी ने जो कहा था किसी का नाम नहीं लिया था. चोर की दाढ़ी में तिनका. चोर ने अपनी सफाई देना शुरू कर दिया. दुनिया जानती है कि कौन जहर की खेती करता है. दुनिया जानती है कि सोनिया जी प्रेम और सदभाव का संदेश देती हैं.