scorecardresearch
 

केजरीवाल समर्थकों ने मीडिया से की धक्का-मुक्की, NSUI ने दिखाए काले झंडे

आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री की 'झाड़ू चलाओ बेईमान भगाओ' रैली के दौरान मीडिया से धक्का-मुक्की जैसे मामले सामने आने लगे हैं. केजरीवाल का रोड शो जब हरदोई पहुंचा तो केजरीवाल की मौजूदगी में आम आदमी पार्टी के लोगों ने मीडिया से बदसलूकी की.

Advertisement
X
NSUI के समर्थकों ने दिखाए काले झंडे
NSUI के समर्थकों ने दिखाए काले झंडे

आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री की 'झाड़ू चलाओ बेईमान भगाओ' रैली के दौरान मीडिया से धक्का-मुक्की जैसे मामले सामने आने लगे हैं. केजरीवाल का रोड शो जब हरदोई पहुंचा तो केजरीवाल की मौजूदगी में आम आदमी पार्टी के लोगों ने मीडिया से बदसलूकी की और जबर्दस्ती धक्के देकर कमरे से बाहर निकाल दिया. बाद में आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह ने खेद व्यक्त किया. वहीं, अगली सुबह कानपुर के लिए निकले केजरीवाल को एनएसयूआई (कांग्रेस की छात्र इकाई) के कार्यकर्ताओं ने काले झंडे दिखाए.

Advertisement

अरविंद केजरीवाल जब हरदोई के शाहबाद कस्बे में बीएसएन डिग्री कॉलेज में देर रात पहुंचे तो आते ही कमरे में चले गए और उन्होंने संजय सिंह को मीडिया के लोगों से बात करने के लिए कहा. संजय सिंह बात करने के लिए नहीं पहुंचे तो मीडिया ने केजरीवाल के कमरे में जाने की कोशिश की. इस पर आम आदमी पार्टी के सदस्यों ने मीडिया के लोगों ने बदतमीजी की.

हालांकि बाद में AAP के नेता संजय सिंह ने मीडिया के सामने आकर इसके लिए माफी मांगी और बताया कि केजरीवाल शुगर के मरीज हैं और रोड शो के चलते थके हुए हैं.

संजय सिंह ने बताया कि केजरीवाल जल्द ही गुजरात में भी पार्टी का प्रचार अभियान शुरू करने पहुंचेंगे. सुब्रत राय के मामले पर उन्होंने कहा कि सहारा ग्रुप को निवेशकों के पैसे की भरपाई करनी चाहिए.

Advertisement

उधर, कांग्रेस की छात्र इकाई एनएसयूआई ने विक्रम पांडेय की अगुवाई में केजरीवाल के काफिले को काले झंडे दिखाए गए. विक्रम पांडेय ने बताया कि हरदोई में केजरीवाल को उनकी वादाखिलाफी के चलते काले झंडे दिखाए गए हैं. उन्होंने लोगों को बरगलाया और फिर सरकार भी नहीं चलाई.

Advertisement
Advertisement