आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री की 'झाड़ू चलाओ बेईमान भगाओ' रैली के दौरान मीडिया से धक्का-मुक्की जैसे मामले सामने आने लगे हैं. केजरीवाल का रोड शो जब हरदोई पहुंचा तो केजरीवाल की मौजूदगी में आम आदमी पार्टी के लोगों ने मीडिया से बदसलूकी की और जबर्दस्ती धक्के देकर कमरे से बाहर निकाल दिया. बाद में आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह ने खेद व्यक्त किया. वहीं, अगली सुबह कानपुर के लिए निकले केजरीवाल को एनएसयूआई (कांग्रेस की छात्र इकाई) के कार्यकर्ताओं ने काले झंडे दिखाए.
अरविंद केजरीवाल जब हरदोई के शाहबाद कस्बे में बीएसएन डिग्री कॉलेज में देर रात पहुंचे तो आते ही कमरे में चले गए और उन्होंने संजय सिंह को मीडिया के लोगों से बात करने के लिए कहा. संजय सिंह बात करने के लिए नहीं पहुंचे तो मीडिया ने केजरीवाल के कमरे में जाने की कोशिश की. इस पर आम आदमी पार्टी के सदस्यों ने मीडिया के लोगों ने बदतमीजी की.
हालांकि बाद में AAP के नेता संजय सिंह ने मीडिया के सामने आकर इसके लिए माफी मांगी और बताया कि केजरीवाल शुगर के मरीज हैं और रोड शो के चलते थके हुए हैं.
संजय सिंह ने बताया कि केजरीवाल जल्द ही गुजरात में भी पार्टी का प्रचार अभियान शुरू करने पहुंचेंगे. सुब्रत राय के मामले पर उन्होंने कहा कि सहारा ग्रुप को निवेशकों के पैसे की भरपाई करनी चाहिए.
उधर, कांग्रेस की छात्र इकाई एनएसयूआई ने विक्रम पांडेय की अगुवाई में केजरीवाल के काफिले को काले झंडे दिखाए गए. विक्रम पांडेय ने बताया कि हरदोई में केजरीवाल को उनकी वादाखिलाफी के चलते काले झंडे दिखाए गए हैं. उन्होंने लोगों को बरगलाया और फिर सरकार भी नहीं चलाई.