प्रदेश में विधानसभा चुनाव (UP Assembly Election 2022) से पहले असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) को कांग्रेस (Congress) ने झटका दे दिया है. ओवैसी की पार्टी AIMIM के करीब दो दर्जन नेता कांग्रेस में शामिल हो गए हैं. या यूं कहें कि AIMIM की वाराणसी की पूरी की पूरी जिला कार्यकारिणी ही कांग्रेस में शामिल हो गई है.
वाराणसी में कचहरी स्थित AIMM के जिला कार्यालय पर प्रदेश सचिव अमान अख्तर की अगुवाई में पूरी जिला इकाई ने कांग्रेस में विलय कर लिया है. इस मौके पर लगभग दो दर्जन से ज्यादा जिला कार्यकारिणी के सदस्यों ने अल्पसंख्यक कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष शहनवाज आलम के हाथों कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की.
ये भी पढ़ें-- यूपी चुनाव से पहले बोले AIMIM चीफ ओवैसी- किसी के टुकड़े पर नहीं जीना, इस सर्कस के हम नमूने नहीं
AIMIM छोड़ कांग्रेस में शामिल होने वाले में अमान अख्तर के अलावा जिला अध्यक्ष जाहिद खान, जिला संगठन मंत्री माजिद सिद्दीकी, मीडिया प्रभारी आरिफ सिद्दीकी, जिला सचिव मोइनुद्दीन अंसारी, जिला महिला अध्यक्ष कैसर जहां समेत करीब 25 से सदस्य हैं.
सबको कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण कराने के बाद शहनवाज आलम ने कहा कि कांग्रेस ही एकमात्र पार्टी है जो सभी वर्गों और सभी समाज को लेकर प्रदेश और देश का विकास कर सकती है. पिछले दो सालों से जिस तरह से कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने प्रियंका गांधी की अगुवाई में उत्तर प्रदेश की सड़कों पर संघर्ष किया है उसका परिणाम है कि उत्तर प्रदेश का नवजवान और हर वर्ग कांग्रेस की तरफ देख रहा है. उन्होंने दावा कि प्रियंका की अगुवाई में कांग्रेस की सरकार बनने जा रही है.