उत्तर प्रदेश में बलरामपुर जिले के उतरौला तहसील के बरगदही में एआईएमआईएम अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने भागीदारी संकल्प मोर्चा के बैनर तले जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान मंच पर भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर भी मौजूद रहे. दोनों नेताओं ने भारतीय जनता पार्टी को निशाना बनाते हुए यूपी विधानसभा चुनाव 2022 के लिए यहां से प्रत्याशी की भी घोषणा कर दी.
बलरामपुर के उतरौला विधानसभा क्षेत्र के एआईएमआईएम प्रत्याशी के समर्थन में जनसभा को संबोधित करते हुए ओवैसी ने कहा कि संविधान की धज्जियां उड़ाने में योगी आदित्यनाथ ने कोई कसर नहीं छोडी है. उन्होंने कहा कि योगी सिर्फ एक ही मजहब और जाति-बिरादरी की बात करते हैं. वहीं योगी आदित्यनाथ के सेकुलरिज्म के बयान पर पलटवार करते हुए एआईएमआईएम अध्यक्ष ओवैसी ने कहा कि यदि सेकुलरिज्म पूरी दुनिया में भारत को उसका मुकाम दिलाने से रोक रहा है, तो मैं सीएम योगी और पीएम मोदी से पूछना चाहता हूं कि पेट्रोल और डीजल की कीमतें 100 रुपये के करीब कैसे पहुंच गई? क्या वह सेकुलरिज्म की वजह से हुआ है?
संविधान की उड़ाई जा रहीं धज्जियां
ओवैसी ने कहा कि सीएम योगी की 'ठोक दो' पॉलिसी का सबसे ज्यादा असर मुसलमानों पर हुआ है. इस पॉलिसी के तहत हुए एनकाउंटर में 37 फीसदी मुसलमान हताहत हुए हैं. ओवैसी ने कहा कि यदि संविधान की धज्जियां उड़ाई जाएगी तो देश क्या होगा? देश के लोकतंत्र का क्या होगा? उत्तर प्रदेश में फ्रीडम ऑफ एक्सप्रेशन नहीं है.
मरते दम तक करूंगा संविधान की रक्षा
असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि मरते दम तक मुल्क और मुल्क के संविधान को बचाने का प्रयास करूंगा. हम बी टीम का हिस्सा नहीं, हम तख्त पर बैठा सकते हैं और तख्त पर लिटा भी सकते हैं. यूपी के सीएम को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि उनको बहुत गुरुर है कि कयामत का दिन नहीं आएगा, लेकिन कयामत का दिन जरूर आएगा. डर और खौफ का माहौल खत्म होगा. यूपी में दोबारा योगी सरकार नहीं बनेगी.
ये बोले राजभर
वहीं ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि दलित, पिछड़ा और अल्पसंख्यक मिलकर यूपी की राजनीति बदलेंगे. ओम प्रकाश राजभर ने कहा कि योगी सरकार को बनाया भी मैंने था और खत्म भी मैं ही करूंगा. 2022 में यूपी में भागीदारी संकल्प मोर्चा की सरकार बनेगी. यूपी में भागीदारी संकल्प मोर्चा की सरकार बनने पर पढ़ाई और दवाई मुफ्त होगी. निजी क्षेत्र में आरक्षण और बिजली बिल माफ होगा. (इनपुट-सुजीत शर्मा)