ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के प्रमुख और हैदराबाद से सांसद असदुद्दीन ओवैसी के दिल्ली स्थित आवास पर हिंदूी सेना के कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया. मंगलवार को हिंदू सेना के कार्यकर्ताओं ने असदुद्दीन ओवैसी के घर पर तोड़-फोड़ भी की. हिंदू सेना के कार्यकर्ताओं ने ओवैसी के घर पर धरना-प्रदर्शन किया और तोड़-फोड़ की.
हिंदू सेना की ओर से ये भी कहा गया है कि ओवैसी अपनी जनसभाओं में हिंदू विरोधी ऐसे भड़काऊ बयान न दें जिससे हिंदुओं की धार्मिक भावनाएं आहत हों ताकि भविष्य में हिंदू सेना के कार्यकर्ता आपके खिलाफ धरना-प्रदर्शन ना करें. इस मामले में पुलिस ने कुछ लोगों को हिरासत में लिया है. असदुद्दीन ओवैसी ने इस पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि लोगों में कट्टरता बढ़ गई हैं और इसकी जिम्मेदारी भारतीय जनता पार्टी की सरकार पर आती है.
एक टीवी चैनल के कार्यक्रम में शामिल होने लखनऊ पहुंचे ओवैसी ने आगे कहा कि एक सांसद के घर पर हमला हो रहा है तो क्या संदेश जा रहा है पूरे देश और दुनिया में? एआईएमआईएम के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि शिवपाल यादव से मिलने आया था. शिवपाल यादव बहुत बड़े नेता हैं. उन्होंने कहा कि हमारी औपचारिक मुलाकात हुई है. गठबंधन को लेकर हमारी कोई बात नहीं हुई.
गौरतलब है कि हिंदू सेना के सदस्यों ने मंगलवार को दिल्ली स्थित असदुद्दीन ओवैसी के आवास के बाहर प्रदर्शन किया और नारेबाजी की. हिंदू सेना के कार्यकर्ताओं ने ओवैसी के आवास पर तोड़फोड़ भी की. गेट पर नुकसान पहुंचाय तो वहीं खिड़की भी तोड़ दी. हिंदू सेना के कार्यकर्ताओं ने ओवैसी से हिंदू विरोधी भड़काऊ बयान न देने के लिए कहा है.