scorecardresearch
 

आसाराम मामलाः गवाह के परिवार ने मांगी सुरक्षा

आसाराम के खिलाफ बलात्कार मामले के गवाह अखिल गुप्ता के परिवार ने गुजरात पुलिस से सुरक्षा मुहैया कराने की मांग की है और कहा है कि उत्तर प्रदेश पुलिस द्वारा दी गयी सुरक्षा से वे संतुष्ट नहीं हैं. गुप्ता की इस महीने के शुरू में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी.

Advertisement
X

आसाराम के खिलाफ बलात्कार मामले के गवाह अखिल गुप्ता के परिवार ने गुजरात पुलिस से सुरक्षा मुहैया कराने की मांग की है और कहा है कि उत्तर प्रदेश पुलिस द्वारा दी गयी सुरक्षा से वे संतुष्ट नहीं हैं. गुप्ता की इस महीने के शुरू में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी.

Advertisement

रविवार को गुप्ता की पत्नी वर्षा ने बताया कि उसने सूरत में असाराम के खिलाफ बलात्कार मामले की जांच कर रहे विशेष जांच दल (एसआईटी) के प्रमुख से संपर्क किया है और अपने जीवन को खतरे के चलते पुलिस सुरक्षा की मांग की. उत्तर प्रदेश पुलिस द्वारा अभी तक आरोपी को नहीं पकड़े जाने पर उन्होंने निराशा व्यक्त की.

गुप्ता (35) आसाराम का रसोइया और निजी सहयोगी था. वह सूरत में आसाराम के खिलाफ बलात्कार मामले में गवाह था. मुजफ्फरनगर में न्यू मंडी थाना क्षेत्र अन्तर्गत जनसठ रोड पर अज्ञात हमलावरों ने उसकी उस समय गोली मारकर हत्या कर दी जब वह घर लौट रहा था.

इनपुटः भाषा

Advertisement
Advertisement