scorecardresearch
 

उन्नाव रेप: BJP विधायक ने किया समर्थन, कहा- बुरे वक्त से गुजर रहे कुलदीप सेंगर

उन्नाव रेप केस के आरोपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर से एक ओर सीबीआई पूछताछ कर रही है तो वहीं दूसरी ओर उन्हें बीजेपी विधायक का समर्थन मिल रहा है.

Advertisement
X
बीजेपी विधायक आशीष सिंह (फोटो-ANI)
बीजेपी विधायक आशीष सिंह (फोटो-ANI)

Advertisement

उन्नाव रेप केस के आरोपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर से एक ओर सीबीआई पूछताछ कर रही है तो वहीं दूसरी ओर उन्हें बीजेपी विधायक का समर्थन मिला है.

बिलग्राम-मल्लावां से भाजपा विधायक आशीष सिंह ने कहा कि आशीष सिंह ने कुलदीप सिंह सेंगर के समर्थन में कहा है कि हम सब के भाई आदरणीय कुलदीप सेंगर कठिनाइयों से गुजर रहे हैं. समय का कालचक्र कहा जाएगा, फिर भी हम सबकी शुभकामनाएं हैं, जितनी मुश्किलें हैं उनसे लड़कर वो आपके नेतृत्व करने पहुंचेंगे.

इस बीच, उन्नाव रेप केस में आरोपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर के हथियारों के लाइसेंस रद्द कर दिए गए हैं. शनिवार जिला मजिस्ट्रेट ने विधायक के असलहों को निरस्त कर दिया है. विधायक के पास एक बंदूक, एक राइफल और एक रिवॉल्वर है.

Advertisement

वहीं आरोपी विधायक कुलदीप सेंगर से जेल में पूछताछ करने सीबीआई टीम पहुंची. विधायक कुलदीप सेंगर सीतापुर जेल में बंद है. सीबीआई ने ट्रक के मालिक देवेंद्र पाल को पूछताछ के लिए कल लखनऊ बुलाया है. रविवार सुबह 9:30 बजे देवेंद्र पाल से सीबीआई पूछताछ करेगी. इससे पहले भी देवेंद्र पाल से पूछताछ हो चुकी है.

सीबीआई की तीन सदस्यीय टीम ने माखी थाने पहुंचकर एसओ से भी केस से जुड़ी जानकारी एकत्रित की है. इसके अलावा इससे जुड़े दस्तावेज भी लिए हैं. सीबीआई ने लखनऊ ट्रॉमा सेंटर में पीड़िता के परिजनों से भी केस से जुड़ी जानकारी ली.

उन्नाव रेप पीड़िता के साथ रायबरेली में हुए सड़क हादसे के आरोपी ट्रक ड्राइवर आशीष कुमार पाल और क्लीनर मोहन को सुप्रीम कोर्ट ने 7 दिन की न्यायिक हिरासत में लखनऊ जेल भेज दिया है. मामले की जांच कर रही सीबीआई ने आज (शनिवार) कोर्ट में नई याचिका दाखिल करके ट्रक ड्राइवर और क्लीनर की रिमांड की मांग की थी, जिसके बाद सीबीआई को दोनों की 3 दिन की रिमांड मिल गई है.

Advertisement
Advertisement