पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनावों के एग्जिट पोल आ गए हैं. इंडिया टुडे-माइ एक्सिस इंडिया के एग्जिट पोल में भारतीय जनता पार्टी उत्तर प्रदेश, गोवा और उत्तराखंड में जीतती दिखाई दे रही है, वहीं पंजाब और मणिपुर में कांग्रेस सत्ता में आ सकती है.
एग्जिट पोल के बाद सभी राजनीतिक दलों के बयान सामने आए हैं, उत्तरप्रदेश में बीजेपी को बढ़त के अनुमान के बीच उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने बीबीसी से बातचीत में संकेत दिया कि अगर परिणामों के बाद जरूरत पड़ी तो वे बीएसपी के साथ भी गठबंधन कर सकते हैं. हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि 11 मार्च का चुनावी नतीजा उनके पक्ष में आएगा.
बीजेपी नेता योगी आदित्यनाथ ने कहा कि हम राज्य में सरकार बना रहे हैं, हमें किसी भी गठबंधन की जरुरत नहीं है. योगी बोले कि अखिलेश को बोलना चाहिए कि मायावती के खिलाफ साजिश किसने की थी
हमें मिला सभी का वोट
एग्जिट पोल में उत्तर प्रदेश में बीजेपी की सरकार बनती दिख रही है. एग्जिट पोल के बाद बीजेपी के यूपी प्रदेश अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्य ने आजतक से खास बातचीत की है. केशव प्रसाद बोले कि यूपी में महिलाएं सुरक्षित नहीं हैं, एसपी सरकार ने गुंडों को सरंक्षण दिया है. चुनावों से पहले यूपी में SP,BSP, Cong ने भ्रम फैलाया था. केशव प्रसाद बोले कि इन चुनावों में बीजेपी को हर वर्ग का वोट मिला है.
लालू ने एग्जिट पोल को किया खारिज
आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने सभी एग्जिट पोल को खारिज करते हुए उत्तरप्रदेश में समाजवादी और कांग्रेस पार्टी के गठबंधन की सरकार बनने का दावा किया है. लालू प्रसाद यादव ने कहा कि एग्जिट पोल हमेशा फेल होते हैं बिहार में उन्होंने बीजेपी को आगे दिखाया था लेकिन नतीजा क्या निकला सबके सामने है. उन्होंने कहा कि उत्तरप्रदेश के रिजल्ट का असर बिहार में नहीं होगा. वहीं बिहार के उपमुख्यमंत्री और लालू प्रसाद यादव के बेटे तेजस्वी यादव ने भी एग्जिट पोल को खारिज कर दिया है.
जरूरत पड़ी तो मायावती के साथ करेंगे गठबंधन, एक चैनल को दिए इंटरव्यू में @yadavakhilesh दिया बयान#ExitPoll2017 लाईव https://t.co/fOz5QPkk43 pic.twitter.com/yYQSJSDqBG
— आज तक (@aajtak) March 9, 2017
भड़के रामगोपाल, पर किया जीत का दावा
एग्जिट पोल के बाद शुक्रवार को सपा नेता रामगोपाल यादव ने कहा कि समाजवादी पार्टी पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनायेगी, उन्होंने कहा कि उनके पास सूचना है कि न्यूज चैनलों ने बीजेपी के दबाव में आकर असली एग्जिट पोल को बदला है. सपा नेता रामगोपाल यादव ने सपा को 236 मिलने का दावा किया है, उन्होंने कहा कि सपा जीत के बाद सैफई में होली बनायेगी.
राम गोपाल यादव ने बताया एक्जिट पोल को गलत. देखिए #ATVideo #ExitPoll2017
— आज तक (@aajtak) March 10, 2017
और जाने https://t.co/JE22ePiuET pic.twitter.com/gKRCHd5fM0
जूही सिंह को जीत का भरोसा
सपा नेता जूही सिंह ने कहा कि हमें पूरा भरोसा है कि हमारी पार्टी पूर्ण बहुमत के साथ चुनाव जीतेगी. हम एग्जिट पोल पर विश्वास नहीं रखते हैं. जूही ने कहा कि अगर त्रिशंकु विधानसभा के हालात बनते हैं तो हम किसी भी कीमत पर बीजेपी को रिमोट कंट्रोल से सरकार चलाने नहीं देंगे. उन्होंने कहा कि हम बीजेपी को विधायकों को खरीदने नहीं देंगे.
एग्जिट पोल से बीजेपी नेता गदगद
वहीं केंद्रीय मंत्री अनंत कुमार ने कहा कि जो एग्जिट पोल आए हैं, उससे साफ है कि जनता को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में विश्वास है. एक लहर है देश के अंदर, यह एग्जिट पोल से साफ दिखाई देता है.
क्या बोले जितेंद्र सिंह
प्रधानमंत्री कार्यालय में मंत्री डॉक्टर जितेंद्र सिंह बोले कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पार्टी अध्यक्ष अमित शाह के नेतृत्व का यह परिणाम है, जो कि एग्जिट पोल में दिख रहा है. हम लोगों को पहले से ही इस बात का अंदाजा था, विश्वास था कि राज्यों के नतीजे बीजेपी के पक्ष में आने वाले हैं. अब कांग्रेस को आत्मचिंतन करने का समय है, जिस ढंग से उनकी हालत हुई है.
जनता का सरकार पर विश्वास
अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने भी एग्जिट पोल पर खुशी व्यक्त करते हुए कहा है कि एग्जिट पोल से साफ है कि मोदी जी में लोगों को अभी भी भरोसा है, मोदी जी का नेतृत्व लोगों को प्रभावित किए हुए हैं. जनता को मोदी सरकार और पार्टी की नीतियों में विश्वास है.
बीजेपी का जीत का दावा
बीजेपी के यूपी प्रभारी ओम माथुर ने दावा किया कि बीजेपी दो-तिहाई बहुमत के साथ उत्तर प्रदेश में सरकार बनाएगी.
- वहीं शुक्रवार सुबह समाजवादी पार्टी के समर्थक कानुपर में पार्टी की जीत के लिए हवन कर रहे हैं.
Kanpur: Samajwadi Party-Congress workers perform 'Havan' ahead of election results pic.twitter.com/LuyLQlwFxC
— ANI UP (@ANINewsUP) March 10, 2017
नरेश अग्रवाल ने दी सफाई
अखिलेश के बयान पर सपा के राज्यसभा सांसद नरेश अग्रवाल ने सफाई देते हुए कहा, "अखिलेश जी ने बीएसपी या बहनजी का नाम नहीं लिया है. उनका उद्देश्य सांप्रदायिक ताकतों को राज्य से बाहर रखने का है."
और क्या बोले नेता -
- कांग्रेस नेता राजबब्बर बोले कि हम यूपी में सरकार बना रहे हैं, हम एग्जिट पोल में विश्वास नहीं रखते हैं. गठबंधन ही चुनावों में जीत दर्ज करेगा.
- बीजेपी नेता ओम माथुर ने कहा कि विरोधियों ने अपनी हार स्वीकार कर ली है, यह पिछले आठ महीने से ही साफ है.
- बीजेपी नेता विनय कटियार ने कहा कि बीजेपी यूपी में सरकार बनायेगी, जिसका श्रेय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जाता है, उन्होंने ही हमारे कैंपेन को लीड किया था.
- बीजेपी सांसद साक्षी महाराज ने कहा कि साफ तौर पर बीजेपी की जीत हो रही है, पार्लियामेंट बोर्ड सीएम के चेहरे पर फैसला करेगा.
ममता करेंगी विपक्ष को एकजुट
वहीं मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी उत्तर प्रदेश की सत्ता में बीजेपी को आने से रोकने के लिए विपक्षी पार्टियों को एकजुट करने की भूमिका निभा सकती हैं. अगर नतीजों के बाद ऐसी परिस्थिति बनती है जिससे विपक्षी पार्टियों के एकजुट होने से बीजेपी को सत्ता में आने से रोका जाए तो ममता यह कदम उठा सकती हैं.
नीतीश भी निभा सकते हैं भूमिका
वहीं उत्तर प्रदेश चुनावों से पहले महागठबंधन का हिस्सा बनने से इनकार करने वाले बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी बीजेपी को सत्ता में आने से रोकने के लिए ममता बनर्जी जैसा ही कुछ कदम उठा सकते हैं. नीतीश ने बिहार में भी बीजेपी को सत्ता से बाहर करने के लिए लालू प्रसाद यादव की पार्टी से गठबंधन किया था.
सपा में हलचल
समाजवादी पार्टी के पुराने नेता रविदास महरोत्रा के मुताबिक सपा के लिए कांग्रेस हानिकारक रही. अगर कांग्रेस से गठबंधन न होता तो सपा और सीटें जीत पाती. वहीं दूसरी ओर सपा के कद्दावर नेता आजम खान ने मीडिया से बातचीत में कहा कि अगर समाजवादी पार्टी हारेगी तो अखिलेश दोषी नहीं होंगे. इन दोनों नेताओं के ताजा बयानों पर गौर करें तो ऐसा लग रहा है कि सपा ने यूपी में रिजल्ट आने से पहले ही हार स्वीकार कर ली है.