scorecardresearch
 

योगी सरकार अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिन पर 93 कैदियों को करेगी रिहा

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिन पर सूबे के जेलों में बंद कई कैदियों को तोहफा देने जा रही है. 25 दिसंबर को अटल बिहारी वाजेपयी का 93वां जन्मदिन है. इसीलिए योगी सरकार ने राज्य के 93 कैदियों को जेल से रिहा करने का फैसला किया है.

Advertisement
X
पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी
पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी

Advertisement

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिन पर सूबे के जेलों में बंद कई कैदियों को तोहफा देने जा रही है. 25 दिसंबर को अटल बिहारी वाजेपयी का 93वां जन्मदिन है. इसीलिए योगी सरकार ने राज्य के 93 कैदियों को जेल से रिहा करने का फैसला किया है.

बीजेपी के पहले प्रधानमंत्री रहे अटल बिहारी वाजपेयी का जन्मदिन यूपी के जेलों में बंद कई कैदियों के लिएखुशियां लेकर आया है. यूपी सरकार इस बार वाजपेयी के जन्मदिन के मौके पर ऐसे कैदियों के रिहा कर रही है. रिहा होने वाले कैदी ऐसे हैं,  जिन्होंने सजा पूरी कर ली है, लेकिन अपना जुर्माना अदा नहीं कर सके हैं. योगी सरकार ऐसी कैदियों को सौगात देने जा रही है.

उत्तर प्रदेश की जेलों में 135 कैदी ऐसे हैं, जिन्होंने सजा तो पूरी कर ली है, लेकिन जुर्माना अदा न कर पाने के चलते जेल में बंद है. योगी सरकार अटल बिहारी वाजपेयी के 93वें जन्मदिन के मौके पर इन 135 कैदियों में से 93 कैदियों को रिहा करने जा रही है. प्रदेश के गृह सचिव ने सूबे के जेल अधीक्षक को इन कैदियों को रिहा करने का आदेश दिया है. अटल बिहारी वाजपेयी का जन्मदिन 93 कैदियों के लिए खुशखवरी लेकर आया है.

Advertisement
Advertisement