scorecardresearch
 

अटल के जन्मदिन पर 89 किलो के लड्डू का भोग!

पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिन की पूर्व संध्या पर मंगलवार को उत्तर प्रदेश की राजधानी में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के कार्यकर्ता विविध कार्यक्रमों का आयोजन करेंगे. कार्यक्रम में 89 किलो के लड्डू का भोग लगाकर प्रसाद वितरण किया जाएगा.

Advertisement
X
पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी
पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी

पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिन की पूर्व संध्या पर मंगलवार को उत्तर प्रदेश की राजधानी में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के कार्यकर्ता विविध कार्यक्रमों का आयोजन करेंगे. कार्यक्रम में 89 किलो के लड्डू का भोग लगाकर प्रसाद वितरण किया जाएगा.

Advertisement

तस्वीरों में अटल बिहारी वाजपेयी की कहानी

पार्टी के अवध क्षेत्र के प्रवक्ता दिलीप श्रीवास्तव ने बताया कि आलमबाग में चंदरनगर गेट के सामने स्थित मौनी बाबा मंदिर में भव्य कार्यक्रम व भंडारे का आयोजन किया गया है. कार्यक्रम में पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह, वरिष्ठ नेता व सांसद लालजी टंडन, महापौर डा. दिनेश शर्मा, पूर्व विधायक सुरेश तिवारी, क्षेत्रीय उपाध्यक्ष मान सिंह सहित कई वरिष्ठ नेता सम्मिलित होंगे.

उन्होंने बताया कि इंदिरानगर स्थित लेखराज मार्केट के शनिदेव मंदिर पर पार्टी कार्यकर्ताओं ने सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया है. कार्यक्रम में 89 किलो के लड्डू का भोग लगाकर प्रसाद वितरण किया जाएगा.

Advertisement
Advertisement