scorecardresearch
 

अतीक अहमद पर फिर चला कानून का डंडा, प्रयागराज में 25 करोड़ की जमीन हुई कुर्क

यूपी के बाहुबली नेता अतीक अहमद पर योगी सरकार का शिकंजा कसता जा रहा है. अब प्रयागराज में प्रशासन ने अतीक अहमक के हाइवे किनारे 25 करोड़ रुपये मूल्य की जमीन को कुर्क कर लिया है.

Advertisement
X
अतीक अहमद पर कसा शिकंजा
अतीक अहमद पर कसा शिकंजा

संगम नगरी प्रयागराज में अपराधियों और माफियाओं के खिलाफ प्रशासन की कार्रवाई लगातार जारी है. इसी कड़ी में माफिया घोषित किए गए पूर्व बाहुबली सांसद अतीक अहमद पर प्रशासन का कानूनी शिकंजा और कस गया है. 

Advertisement

प्रयागराज में अतीक अहमद की बेशकीमती करोड़ों रुपये की जमीन कुर्क कर ली गई हैं. प्रयागराज के पूरामुफ्ती इलाके में कुर्की की कार्रवाई की गई है. 1.46 हेक्टेयर यानी करीब 6 बीघा जमीन कुर्क की गई है, जिसकी अनुमानित कीमत करीब 25 करोड़ रुपये है. 

पुरामुफ्ती इलाके में कानपुर-प्रयागराज हाईवे पर अतीक अहमद की यह बेशकीमती जमीन थी. पुलिस प्रशासन के बड़े अफसरों की मौजूदगी में ये कुर्की की कार्रवाई की गई.

दरअसल डीएम संजय खत्री के आदेश पर धूमनगंज थाने में गैंगस्टर एक्ट के तहत दर्ज मुकदमे में ये बड़ी कार्रवाई की गई है. मौके पर डुगडुगी बजवाकर एलान भी कराया गया. एसपी सिटी दिनेश सिंह के मुताबिक, माफियाओं और अपराधियों के खिलाफ लगातार कार्रवाई जारी रहेगी.

बता दें कि इससे पहले भी 5 अगस्त को प्रयागराज में अतीक अहमद की संपत्तियों पर कानूनी डंडा चल चुका है. संगम नगरी प्रयागराज में माफिया अतीक अहमद के कब्जे से मुक्त कराई गई जमीन पर घर लेने वालों में जबरजस्त क्रेज देखने को मिल रहा है. 

Advertisement

अफोर्डेबल हाउसिंग स्कीम के तहत शहरी प्रधानमंत्री आवास योजना के माध्यम से यहां पर 76 फ्लैट बनाए जा रहे हैं. इन फ्लैटों के आवंटन के लिए 30 जून से 31 जुलाई तक 6071 लोगों ने रजिस्ट्रेशन कराया है.

इस रजिस्ट्रेशन से पंजीकरण की धनराशि 160 रुपए और 5000 रुपए आवेदन शुल्क को मिलाकर तीन करोड़ 13 लाख 26 हजार 360 रुपए प्रयागराज विकास प्राधिकरण को प्राप्त हुए हैं. इस तरह से औसतन एक फ्लैट के लिए 80 लोगों ने आवेदन किया है.

प्रयागराज विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष अरविंद सिंह चौहान के मुताबिक, प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना के तहत बनाए जा रहे 76 फ्लैटों का निर्माण कार्य दिसंबर 2022 तक पूरा कर लिया जाएगा. कुल आए 6071 आवेदनों को सूडा के पास भेजा जाएगा, जिसके बाद आवेदन पत्रों की जांच की जाएगी और फाइनल सूची पीडीए को सौंपी जाएगी.


 

Advertisement
Advertisement