उत्तर प्रदेश में भदोही जिले के ओराई क्षेत्र में सोमवार को मानवरहित रेलवे क्रॉसिंग पार करते समय ट्रेन की चपेट में आने से एक स्कूल बस में सवार कम से कम आठ बच्चों की मौत हो गई.
बताया जा रहा है कि ड्राइवर घटना के वक्त ईयरफोन पर गाने सुन रहा था. इस वजह से ट्रेन की सीटी उसे सुनाई नहीं दी. घायल बच्चों का यह भी कहना है कि ड्राइवर हर रोज ऐसे ही करता था. इसके अलावा टेम्पो में 9-10 बच्चों के बैठने की जगह थी जबकि इसमें 19 बच्चों को बैठाया गया था.
एक घायल बच्चे ने कहा, हादसे से कुछ वक्त पहले ही ड्राइवर अंकल ने कहा था, बस एक और गाना खत्म होगा और हम स्कूल पहुंच जाएंगे.
वाराणसी-इलाहाबाद पैसेंजर ट्रेन ने मारी टक्कर
पुलिस सूत्रों ने बताया कि टेंडर हार्ट स्कूल के छात्र-छात्राओं को ले जा रही एक बस कटका और माधोसिंह रेलवे स्टेशनों के बीच मानवरहित क्रॉसिंग संख्या 26 को पार कर रही थी कि तभी वाराणसी-इलाहाबाद पैसेंजर ट्रेन ने उसे टक्कर मार दी.
अस्पताल में भर्ती हैं घायल बच्चे
उन्होंने बताया कि इस हादसे में कम से कम आठ बच्चों की मौत हो गई और इतने ही अन्य घायल हो गए. घायलों को काशी हिंदू विश्वविद्यालय के अस्पताल में भर्ती कराया जा रहा है.
मामला हुआ दर्ज
वरिष्ठ अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया. पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी है.