उत्तर प्रदेश में मुजफ्फरनगर जिले के सोन्ता गांव में म्यूजिक बजाने पर हुए विवाद के बाद दलितों की एक बारात पर कुछ लोगों ने पत्थर से हमला कर दिया.
पुलिस के मुताबिक, बारात में शामिल लोगों ने कल मंसूरपुर पुलिस थानांतर्गत सोन्ता गांव में पहुंचने के बाद बस में संगीत बजाना शुरू किया. उसी दौरान भीड़ ने कम से कम 12 दलितों पर हमला कर दिया. उन्होंने कहा कि बस चालक द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के अनुसार घटना उस समय हुई, जब फिरोजपुर से आ रही सरवेन्दर की बारात सोन्ता पहुंची और ग्रामीणों के आपत्ति जताने के बावजूद बस में संगीत बजता रहा.
पुलिस ने बताया कि जब बस गांव से फिरोजपुर रवाना होने वाली थी तब गांव के लगभग 25 लोगों ने बारातियों पर पत्थरों से हमला कर दिया. इस मामले की रिपोर्ट दर्ज करा दी गई है और फरार आरोपियों को पकड़ने के प्रयास जारी हैं. पुलिस ने बताया कि घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
-इनपुट भाषा से