भेष बदलकर अपने मातहतों की तत्परता जांचने निकलीं आईपीएस चारू निगम का वीडियो जैसे ही ओरैया पुलिस ने ट्वीट किया तो लोग वाहवाही करने लगे, लेकिन आईपीएस चारू निगम का एक और वीडियो सामने आने के बाद अब लोग इस ड्रामा बता रहे हैं. औरैया पुलिस पर लोग कमेंट कर रहे हैं और एक शख्स ने यहां तक कह दिया कि ओवर एक्टिंग का 50 रुपया कटना चाहिए.
दरअसल, औरैया पुलिस ने एक वीडियो ट्वीट किया. इस वीडियो में गुलाबी रंग के सूट में आईपीएस चारू निगम हैं, जो डॉयल 112 को अपने साथ हुए लूट की सूचना देती हैं. उन्होंने अपनी शिकायत लिखवाई. इसके बाद पुलिस आई. इसकी बकायदा वीडियो रिकॉर्डिंग की गई. बाद में बताया कि उन्हें पुलिस की कार्रवाई संतोषजनक लगी.
इस वीडियो को ट्वीट करते हुए औरैया पुलिस ने लिखा, 'जनपदीय पुलिस के रिस्पांस टाइम व सतर्कता को चेक करने हेतु पुलिस अधीक्षक औरैया @ipsCharuNigam ने स्वयं की पहचान छुपाते हुए सुनसान रोड पर तमंचे के बल पर बाइक सवार अज्ञात व्यक्तियों द्वारा झूठी लूट की सूचना कंट्रोल रूम व डायल 112 पर दी गयी जिसमे जनपदीय पुलिस की कार्यवाही संतोषजनक रही.'
— Sameer Madhok (@Madhok_14) November 4, 2022
औरैया पुलिस ने जैसे ही वीडियो ट्वीट किया तो लोग तारीफ करने लगे, लेकिन थोड़ी देर में एक और वीडियो सामने आ गया. इस वीडियो में भारी पुलिस फोर्स की मौजूदगी में कैमरामैन के साथ आईपीएस चारू निगम बाईक पर बैठकर निकल रही हैं. इस वीडियो को ट्वीट करते हुए एक यूजर ने लिखा, 'मैडम को आईपीएस ना होकर एक एक्टर होना चाहिए था देखिए किस तरह से वाहवाही लूटने के लिए ड्रामा किया जा रहा है.'
मैडम को आईपीएस ना होकर एक एक्टर होना चाहिए था देखिए किस तरह से वाह वाही लूटने के लिए ड्रामा किया जा रहा है pic.twitter.com/lwAoRW28v5
— RAHUL TIWARI JAURNALIST (@auraiya001) November 4, 2022
वहीं एक यूजर ने लिखा, 'यूपी पुलिस की कार्यप्रणाली इतनी भी ख़राब नहीं है कि तीसरे दर्जे की स्क्रिप्ट और उससे भी बुरा शूट व एडिट से भरोसा दिलाने की कोशिश की जाए. आज पुलिस रिफॉर्म और उच्च श्रेणी की प्रोफेशनल ट्रेनिंग की आवश्यकता है, ना कि ऐक्टिंग की.'
मैडम का बिना edit वाला पूरा वीडियो देखा, मुझे लगा सावधान इंडिया की शूटिंग हो रही है, मैडम एक दम मस्त एक्टिंग करती हैं
— Sourabh Jain 🇮🇳 (@SourabhjainIND) November 4, 2022
एक यूजर ने लिखा, 'स्क्रिप्ट तो अच्छी बनाते इसमें खुद पुलिस ही बेवकूफ लग रही है जिसने खुद की पुलिस अधीक्षक को नहीं पहचाना.' वहीं एक यूजर ने लिखा, 'बड़ी तगड़ी स्क्रिप्ट बनाई थी मैडम ने,लेकिन सब बेकार हो गया, मैडम को बॉलीवुड में जाकर स्क्रिप्ट लिखना चाहिए.'