अमेरिकी युवती से छह महीने पहले प्रेम विवाह करने वाले आगरा के ऑटो चालक ने गुरुवार को उसकी बर्बर तरीके से हत्या कर दी.
अमेरिकी पत्नी के चरित्र पर शक के चलते उसका गला रेतने के बाद लाश को ठक्कर रोड पर फेंक दिया. इसके बाद घर जाकर खुद को आग लगाकर मौत के हवाले कर दिया. मामला अमेरिकी महिला से जुड़ा होने की वजह से डीआइजी समेत अन्य अधिकारी मौके पर पहुंच गए.
अमेरिका के चेस्टर की रहने वाली एरियन माइकल विलिंगटन पिछले वर्ष सितंबर के पहले हफ्ते में आगरा घूमने आई थीं. सदर के बड़ा उखर्रा के ऑटो चालक बंटी शर्मा को लेकर ताज समेत अन्य ऐतिहासिक स्थल घूमने के दौरान दोनों के बीच प्रेम हुआ. आखिर उन्होंने 11 सितंबर 2013 को कोर्ट मैरिज कर ली. शादी के कुछ दिन बाद से ही उनके बीच विवाद शुरू हो गया. बताते हैं एरियन को शक था कि पति बंटी उससे प्यार नहीं करता, अन्य युवतियों से भी प्रेम संबंध हैं.
वहीं पति बंटी का आरोप था कि एरियन ने अपने पहले से शादीशुदा होने की बात उससे छिपाई थी. इसके चलते दंपती के बीच शक की खाई और गहरी हो गई. दंपती का विवाद पुलिस परिवार परामर्श केंद्र में पहुंचा. वहां एरियन ने पति द्वारा उसे समय न देने की बात कही. वहां बंटी शर्मा ने अपनी गलती मानते हुए पत्नी की शर्त पूरी करने का वादा किया. समझौते के कुछ दिन बाद दोनों के बीच दोबारा झ्गड़े शुरू हो गए, जिस पर एरियन उससे अलग ताजगंज में किराए पर कमरा लेकर रहने लगीं.
उधर, बंटी ने भी एक महीने पहले संजय नगर में किराए पर कमरा ले लिया था. संजय नगर में बंटी के पड़ोसियों ने बताया एरियन माइकल अक्सर बंटी से मिलने आती रहती थीं. इस दौरान उनके बीच झ्गड़ा भी होता था. गुरुवार शाम लगभग साढ़े छह बजे बंटी पत्नी एरियन को घुमाने के बहाने अपने साथ ले गया. ऑटो में ही धारदार हथियार से गला रेतकर एरियन की लाश को ठक्कर रोड पर सडक़ किनारे फेंक दिया. इसके बाद सदर के बड़ा उखर्रा क्षेत्र में ऑटो चालक द्वारा खुद को आग लगाकर आत्महत्या कर ली.