scorecardresearch
 

Ayodhya: विशेष तैयारियों के साथ जन्मोत्सव की धूम... इस बार पीतांबर में दर्शन देंगे रामलला

इस बार अयोध्या (Ayodhya) में रामनवमी बेहद खास होने वाली है. रामनवमी पर लगने वाले मेले में बड़ी संख्या में लोगों के पहुंचने का अनुमान है. सख्त सुरक्षा व्यवस्था के बीच मेले की तैयारियां हो चुकी हैं. वहीं इस बार रामलला (Ramlala) पीतांबर में दर्शन देंगे. इन वस्त्रों पर हरे रंग की कढ़ाई की गई है.

Advertisement
X
जन्मोत्सव पर पीले वस्त्र पहनेंगे रामलला. (Photo: Aajtak)
जन्मोत्सव पर पीले वस्त्र पहनेंगे रामलला. (Photo: Aajtak)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • रामनवमी मेले पर सख्त रहेगी सुरक्षा व्यवस्था
  • 20 लाख लोगों के अयोध्या पहुंचने का अनुमान

अयोध्या में इस बार श्रीराम जन्मोत्सव बेहद खास होने वाला है. कल रामनवमी के मौके पर अयोध्या (Ayodhya) में रामलला पीले वस्त्र पहनेंगे. इस पर लाल और हरे रंग की कढ़ाई होगी. श्रीराम जन्मभूमि ट्रस्ट ने ये वस्त्र तैयार कराए हैं. रामलला और उनके भाई भरत, लक्ष्मण और शत्रुघ्न एक जैसे वस्त्र पहनेंगे. वैसे रामलला दिन के रंग के अनुसार वस्त्र पहनते हैं, लेकिन जन्मोत्सव होने की वजह से शुभ पीतांबर पहनेंगे.

Advertisement

अयोध्या के 'बाबूलाल टेलर्स' ने ये वस्त्र तैयार किए हैं. चार पीढ़ियों से 'बाबूलाल टेलर्स' रामलला (Ramlala) के वस्त्र सिलते रहे हैं. भूमि पूजन और सभी अवसरों पर रामलला के लिए वस्त्र सिले हैं. रामलला के लिए पीले रंग का ही पर्दा और बिछौना भी तैयार किया गया है. बाबूलाल के बेटे भगवत प्रसाद का कहना है कि भगवान राम और उनके भाइयों के लिए इस बार की रामनवमी खास है, क्योंकि पहले रामलला टेंट में थे, अब मंदिर का निर्माण हो रहा है.

NSG ले चुकी है अयोध्या और राम जन्मभूमि में सुरक्षा व्यवस्था का जायजा

अयोध्या में राम नवमी मेले के लिए सुरक्षा के भारी इंतजाम किए गए हैं. अनुमान लगाया जा रहा है कि इस बार करीब 20 लाख लोग अयोध्या आ सकते हैं. मेला क्षेत्र को 5 सेक्टर में बांटकर सुरक्षा का प्लान बनाया गया है. हर बैरियर पर लोगों को रोककर चेकिंग की जा रही है, जबकि सभी मंदिरों के आस-पास चार पहिया वाहनों के जाने पर रोक है. इधर शुक्रवार को NSG की टीम ने अयोध्या और राम जन्मभूमि का दौरा कर 10 घंटे तक सुरक्षा इंतजाम और आगे के लिए जरूरत पर मंथन किया था.

Advertisement

रामलला को लगेंगे 56 प्रकार के भोग, 5 बार होगी आरती

अयोध्या रामनवमी के उत्सव के लिए तैयार है. इस बार रामलला (Ramlala) को 56 प्रकार के भोग लगेंगे. हर बार मेवा मिश्री और पंजीरी का भोग लगता है. इस बार 4 प्रकार की पंजीरी का भोग लगेगा, वहीं 5 बार आरती की जाएगी. रामलला टेंट में रहे हैं, पर अब उनका मंदिर बन रहा है, इसको लेकर लोगों में भारी उत्साह है.

Advertisement
Advertisement