scorecardresearch
 
Advertisement

Ayodhya deepotsav 2021: 12 लाख दीये से जगमग हुई प्रभु श्रीराम की नगरी अयोध्या, बना वर्ल्ड रिकॉर्ड

aajtak.in | नई दिल्ली. | 03 नवंबर 2021, 7:18 PM IST

Ayodhya Deepotsav 2021: उत्तर प्रदेश के अयोध्या में बुधवार को भव्य दीपोत्सव कार्यक्रम का आयोजन हुआ. इस अवसर पर प्रभु श्रीराम की नगरी को 12 लाख दीयों से सजाया गया, जो एक वर्ल्ड रिकॉर्ड है.

जगमग हुई राम की नगरी अयोध्या जगमग हुई राम की नगरी अयोध्या

12 लाख दीयों को जलाने के लिए 36 हजार लीटर सरसों के तेल का इस्तेमाल हुआ. इसमें राम की पैड़ी पर 9 लाख और अयोध्या के बाकी हिस्सों में 3 लाख दीपक प्रज्‍जवलित किए गए. वहीं, रामजन्म भूमि परिसर में 51 हजार दीए जलाए गए. इस बार दीयों की गिनती के लिए गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड की टीम भी पहुंची थी. 32 टीमों ने मिलकर 12 लाख दीयों को जलाया.

इससे पहले कार्यक्रम की शुरुआत शोभायात्रा और झांकियां निकालकर की गईं. डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने अयोध्या में भगवान राम की शोभा यात्रा को रवाना किया. उधर, कार्यक्रम स्थल पर भगवान राम और माता जानकी हेलिकॉप्टर से पहुंचें. इस दौरान उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उनका स्वागत किया. राम और सीता की आरती कर भगवान का राजतिलक किया. 

7:18 PM (3 वर्ष पहले)

12 लाख दीयों से जगमग हुई राम की नगरी अयोध्या

Posted by :- Tirupati Srivastava

Ayodhya Deepotsav 2021: उत्तर प्रदेश के अयोध्या में बुधवार को भव्य दीपोत्सव कार्यक्रम का आयोजन हुआ. इस अवसर पर प्रभु श्रीराम की नगरी को 12 लाख दीयों से सजाया गया, जो एक वर्ल्ड रिकॉर्ड है. 12 लाख दीयों को जलाने के लिए 36 हजार लीटर सरसों के तेल का इस्तेमाल हुआ. इसमें राम की पैड़ी पर 9 लाख और अयोध्या के बाकी हिस्सों में 3 लाख दीपक प्रज्‍जवलित किए गए. वहीं, रामजन्म भूमि परिसर में 51 हजार दीए जलाए गए. इस बार दीयों की गिनती के लिए गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड की टीम भी पहुंची थी. 32 टीमों ने मिलकर 12 लाख दीयों को जलाया.

6:58 PM (3 वर्ष पहले)

भव्य बनेगा श्रीराम मंदिर, आध्यात्मिक होगी अयोध्या नगरी

Posted by :- Tirupati Srivastava

सीएम ने कहा कि जब पहले दीपोत्सव में आए थे तब भी हमने कहा था धैर्य रखें, अयोध्या में भगवान राम का मंदिर अवश्य बनेगा. अतंतः आप सभी के संकल्पों की विजय हुई और प्रधानमंत्री मोदी ने इस कार्यक्रम का 5 अगस्त 2020 को शुभारंभ भी कर दिया है. अयोध्या में जब भव्य श्रीराम मंदिर बनेगा, उसके साथ ही अयोध्या देश व दुनिया की सबसे अच्छी धार्मिक और आध्यात्मिक नगरी होगी.

6:52 PM (3 वर्ष पहले)

होली तक बढ़ाई गई मुफ्त अनाज की योजनाः सीएम योगी

Posted by :- Tirupati Srivastava

सीएम ने कहा कि कोरोना महामारी के चलते दुनियाभर के देशों में तबाही मची, लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हम इस महामारी से डट कर मुकाबला किए. कोरोना को हराने में हमारी आस्था भी अहम रही है. उन्होंने कहा कि गरीबों के मुफ्त अनाज की योजना नवंबर से बढ़ाकर होली तक कर दी गई है. अब गरीबों को 1 किलो खाद्य तेल, 1 किलो दाल और 1 किलो नमक भी मुफ्त में दिया जाएगा. इसका 15 करोड़ लोग लाभ ले सकेंगे. 

6:41 PM (3 वर्ष पहले)

सीएम योगी का संबोधन शुरू

Posted by :- Tirupati Srivastava

उत्तर प्रदेश के अयोध्या में भव्य दीपोत्सव कार्यक्रम में सीएम योगी का संबोधन शुरू हो गया है. सीएम ने कहा कि हमारी सरकार ने तय किया कि अगर अयोध्या को उसकी नई पहचान दीपोत्सव कार्यक्रम से माध्यम से दिलवानी है. आज आप अयोध्या को देख रहे हैं. 12 लाख दीये जलाए जा रहे हैं. कल हमें ये याद रखना होगा कि उत्तर प्रदेश के अंदर कल कोई ऐसा वंचित, दलित, कोई ऐसा व्यक्ति न रहे, जिसके घर में दिवाली का दीपक न जले और दिवाली की मिठाई न पहुंचे.

Advertisement
6:23 PM (3 वर्ष पहले)

12 लाख दीयों से प्रभु राम की नगर हुई जगमग

Posted by :- Tirupati Srivastava

उत्तर प्रदेश के अयोध्या में भव्य दीपोत्सव कार्यक्रम चल रहा है. प्रभु श्रीराम की नगरी आज 12 लाख दीये से सजाई जा रही है. 12 लाख दीयों में राम की पैड़ी पर 9 लाख और अयोध्या के बाकी हिस्सों में 3 लाख दीपक प्रज्‍जवलित किए जा रहे हैं. दीयों की गिनती के लिए गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड की टीम भी इस बार पहुंची है. 12 लाख दीये 36 हजार लीटर सरसों के तेल से जलाए जा रहे हैं. सरयू घाटी पर अद्भुत नजारा देखने को मिल रहा है. वहीं, लेजर शो भी शुरू हो चुका है. 

6:02 PM (3 वर्ष पहले)

अयोध्या में भव्य दीपोत्सव...

Posted by :- Tirupati Srivastava
5:20 PM (3 वर्ष पहले)

अगली कारसेवा होगी, तो गोली नहीं चलेगीः सीएम योगी

Posted by :- Tirupati Srivastava

सीएम योगी ने कहा कि आप देखना कि अगर अगली कारसेवा होगी, तो गोली नहीं चलेगी. रामभक्तों व कृष्णभक्तों पर पुष्पों की वर्षा होगी. पिछली सरकारों में ये पैसा कब्रिस्तान की दीवार बनाने में खर्च होता था, आज मंदिरों के पुनर्निर्माण और सुंदरीकरण पर खर्च हो रहा है. उन्होंने कहा कि जिन्हें कब्रिस्तान प्यारा था, वो जनता का पैसा वहां लगाते थे, जिन्हें धर्म और संस्कृति प्यारी है, वो पैसा उनके उत्थान के लिए लगा रहे हैं.

4:47 PM (3 वर्ष पहले)

सीएम ने याद दिलावा पुराना नारा

Posted by :- Tirupati Srivastava

अयोध्या में भव्य दीपोत्सव कार्यक्रम की शुरुआत हो चुकी है. इस बीच यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ संबोधित कर रहे हैं. सीएम योगी ने कहा कि जनता की भावनाएं सफल हुईं. पांच वर्ष पहले अयोध्या में दीपोत्सव की चर्चा सामने आई थी, तो अयोध्या में ही आज के दिन ये आयोजन नहीं हो रहा था. हमारी सरकार ने तय किया कि अगर अयोध्या को उसकी नई पहचान दीपोत्सव कार्यक्रम से माध्यम से दिलवानी है. सीएम योगी ने कहा कि मुझे याद है कि 2017, 2018, 2019 में भी एक ही नारा गूंज रहा था- 'योगी जी एक काम करो, मंदिर का निर्माण करो.' मैं तब भी कह रहा था कि मंदिर निर्माण के लिए आधारशिला तैयार की जा रही हैः

4:15 PM (3 वर्ष पहले)

सरयू किनारे दीपोत्सव की तैयारियों के मोहक दृश्य

Posted by :- Tirupati Srivastava

Advertisement
4:07 PM (3 वर्ष पहले)

661 करोड़ रुपये की 50 परियोजनाओं का लोकार्पण

Posted by :- Tirupati Srivastava

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अयोध्या में 661 करोड़ रुपये की 50 परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया.

4:05 PM (3 वर्ष पहले)

केशव मौर्य बोले- एक कारसेवक के रूप में यहां आया था...

Posted by :- Tirupati Srivastava

दीपोत्सव के मौके पर अयोध्या पहुंचे डिप्टी सीएम केशव मौर्य ने कहा कि एक कारसेवक के रूप में यहां आया था. आज मेरे लिए भी बड़ा दिन है. जिन्होंने राम भक्तों को गोलियों से भून डाला, उनसे और कुछ अपेक्षा नहीं की जा सकती. पिछली सरकारों में तुष्टिकरण की घटिया राजनीति हुई है.

3:53 PM (3 वर्ष पहले)

कलाकार का सांकेतिक राजतिलक

Posted by :- Tirupati Srivastava

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अयोध्या में आयोजित कार्यक्रम में भगवान राम का किरदार निभा रहे कलाकार का सांकेतिक राजतिलक किया. सीएम योगी ने कहा कि  हमारी सरकार ने अयोध्या में दीपोत्सव कार्यक्रम 5 वर्ष पहले शुरू किया था और तब से लगातार ये आयोजन अपनी नई ऊंचाईयों को छूता दिखाई दे रहा है. राम जन्म भूमि में भव्य राम मंदिर के निर्माण के साथ पर्यटन की ढेर सारी संभावनाएं बनके आई हैं, उन संभावनाओं को आगे बढ़ाने में मदद मिलेगी.  

3:14 PM (3 वर्ष पहले)

अयोध्या में निकाली गई भव्य झांकी

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

 

3:11 PM (3 वर्ष पहले)

सीएम योगी ने शोभा यात्रा का किया स्वागत

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

सीएम योगी आदित्यनाथ ने शोभा यात्रा का स्वागत किया. हेलिकॉप्टर से राम और सीता का आगमन हुआ. इस दौरान पुष्पक विमान का भी सांकेतिक रूप दिखाया गया. इसके बाद शोभा यात्रा पर हेलिकॉप्टर से पुष्प वर्षा की गई. 

Advertisement
1:14 PM (3 वर्ष पहले)

झांकियां निकल रहीं, घाटों पर 12 लाख दीये लगाए गए

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

अयोध्या में झांकियां निकल रही हैं. पूरा अयोध्या रामधुन में डूब गया है. यहां रामपैड़ी और अन्य घाटों पर 12 लाख दीये लगाने का काम पूरा हो चुका है. जब ये दीये जलाए जाएंगे, तो इस खास पल को ड्रोन के जरिए रिकॉर्ड किया जाएगा. 

12:22 PM (3 वर्ष पहले)

काशी: 100 साल पहले चोरी हुई थी मां अन्नपूर्णा की मूर्ति, अब होगी प्राण प्रतिष्ठा 

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने बताया कि अन्नपूर्णा देवी की मूर्ति करीब 100 साल पहले चोरी हुई थी. यह कनाडा की यूनिवर्सिटी में पहुंच गई थी. यह पीएम मोदी के प्रयासों से भारत सरकार को प्राप्त हो चुकी है. पीएम मोदी की अनुकंपा से यह उत्तर प्रदेश सरकार को मिली है. सीएम योगी ने इसके लिए पीएम मोदी को धन्यवाद कहा. 11 नवंबर को मूर्ति को दिल्ली में प्राप्त करेगी. इस दौरान उत्तर प्रदेश मंत्री शामिल होंगे. इसके बाद दिल्ली से गाजियाबाद होते हुए शोभा यात्रा के जरिए ये मूर्ति उत्तर प्रदेश लाई जाएगी. ये यात्रा 14 नवंबर को काशी में खत्म होगी. यहां 15 नवंबर को काशी विश्वनाथ धाम में इस मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी. 

10:51 AM (3 वर्ष पहले)

अयोध्या: सीएम योगी ने हर मंदिर में भेजा भोग और दीया

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

सीएम योगी आदित्यनाथ ने अयोध्या के हर मठ मंदिर के लिए भोग का प्रसाद और दीपक भेजा है. हर मठ मंदिर में दीपक जलाए जाएंगे और भगवान को भोग लगेगा. 

10:36 AM (3 वर्ष पहले)

गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड टीम ने दीयों की गिनती शुरू की

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड कंसल्टेंट टीम ने अयोध्या में राम की पैड़ी पर दीयों की गिनती शुरू कर दी है. अयोध्या में सरकार ने 12 लाख दीये जलाकर वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने का लक्ष्य रखा है. 

10:29 AM (3 वर्ष पहले)

अवध यूनिवर्सिटी के छात्रों ने बनाई रंगोली

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

अयोध्या में राम की पैड़ी पर अवध यूनिवर्सिटी के छात्रओं ने रंगोली बनाई.

 

Advertisement
10:22 AM (3 वर्ष पहले)

'मैं अयोध्या हूं'- भाजपा ने शेयर किया वीडियो

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

 

10:18 AM (3 वर्ष पहले)

12 लाख दीये: कहां कहां जलाने की योजना

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

अयोध्या में राम की पैड़ी पर लगभग 9 लाख दीपक जलाए जाएंगे, राम जन्मभूमि परिसर में 51,000 दीपक जलेंगे, अयोध्या के प्राचीन मंदिरों और स्थानों पर 3 लाख से अधिक दीपक जलाए जाएंगे. इसके अलावा अयोध्या की 14 कोसी परिक्रमा के भीतर लगभग सभी पौराणिक स्थानों, कुण्डों, मंदिरों पर दीपक जलेंगे. यही नहीं अयोध्या से इतर बस्ती जनपद के मखोड़ा धाम सहित 84 कोसी परिक्रमा के भीतर आने वाले कई स्थानों पर दीप जलेंगे. मखौड़ा धाम वही स्थान है यहां महाराज दशरथ ने पुत्रेष्ट यज्ञ कराया था. जिसके बाद राम, लक्ष्मण, भरत, शत्रुघ्न का महाराज दशरथ के घर जन्म हुआ था.

10:17 AM (3 वर्ष पहले)

साल दर साल रिकॉर्ड बना रही योगी सरकार

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी की सरकार बनने के साथ ही 2017 में अयोध्या राम की पैड़ी पर दीपोत्सव कार्यक्रम की शुरुआत हुई थी. सबसे पहले लगभग 1,80, 000 दीपक जलाए गए थे. इसी तरह 2018 में 3,01,152, फिर 2019 में 5,50,000, फिर 2020 में 5,51000, और अब 2021 जो योगी सरकार के इस कार्यकाल का अंतिम साल है. ऐसे में योगी सरकार ने 12 लाख दिये जलाने का ऐलान किया है. 

10:13 AM (3 वर्ष पहले)

03 नवंबर, 2021: अयोध्या दीपोत्सव का कार्यक्रम 

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

अयोध्या में सुबह भगवान राम की शोभा यात्रा और झांकियां निकाली जाएंगी. ये यात्रा साकेत महाविद्यालय से शुरू होकर रामकथा पार्क पहुंचेगी. रामकथा पार्क में कार्यक्रम का भी आयोजन होगा. केंद्रीय मंत्री जी किशन रेड्डी कार्यक्रम में होंगे शामिल. राज्यपाल आनंदी बेन और सीएम योगी भी रहेंगे मौजूद रहेंगे. कार्यक्रम में हेलिकॉप्टर से राम-सीता का आगमन होगा. भरत मिलाप और रामायण चित्र प्रदर्शनी का उद्घाटन भी होगा. 

Advertisement
Advertisement