
Ayodhya Deepotsav 2021: अयोध्या में दीपोसव को लेकर जोर शोर से तैयारियां चल रही हैं. इस लेकर अयोध्या का प्रशासन भी पूरी तरह तैयार नजर आ रहा है. इस बार सबसे खास जो आकर्षण अयोध्या के दीपोत्सव में नजर आएगा तो वो आप जान लीजिए. पहली बार योगी सरकार ने दीपोत्सव के मौके पर एरियल ड्रोन शो आयोजित करने की बात कही है, जो इस बार अयोध्या दीपोत्सव का सबसे खास आकर्षण होगा.
इस मौके पर 'आज तक' से अयोध्या के डीएम नितीश कुमार ने बातचीत की. उन्होंने पूरी तैयारियों को लेकर ब्योरा साझा किया. अयोध्या में इस बार दीपोत्सव को लेकर 12 हजार वॉलंटियर तैनात किए गए हैं. साकेत कॉलेज से 13 झांकियां निकलेंगी और राम कथा पार्क तक आयेगी, राम कथा पार्क पर राम सिया का अवतरण होगा, मंचन होगा. इसके बाद राम की पैड़ी पर शाम 6 बजे से कार्यक्रम शुरू होगा, जिसमें लेजर शो भी होगा. वहीं बुधवार को सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी 2 बजे तक आ सकते हैं, उसके बाद वह राम की पैड़ी पर सरयू आरती करेंगे. दीपोत्सव के लिए अलग-अलग जिलों से दीपक भी मंगाए गए हैं.
ऐसे मिलेगी अयोध्या दीपोत्सव में एंट्री (Ayodhya Deepotsav 2021 Entry Pass)
अयोध्या के आईजी रेज केपी सिंह (IG Range Ayodhya KP Singh) ने सुरक्षा तैयारियों को लेकर बताया कि आयोजन के लिए जगह कम है, ऐसे में सुरक्षा एक अहम मुद्दा है. यही कारण है कि by card invitation invite दिया है. इसके अलावा शहर में एलईडी वैन भी लग रही हैं, ताकि जो लोग आयोजन स्थल पर नहीं आ सके, वे इस आयोजन को शहर में मौजूद रहकर भी देख सकते हैं. जल कंपनी की टीम लगी हैं जो घाट के किनारे लगभग 40 बोट से गश्त करेगी. 17 गेट बनाए गए हैं. केपी सिंह ने बताया अयोध्या की एलआईयू इंटेलिजेंस की सारी टीम भी मौजूद रहेंगी.
ये होगा दीपोत्सव में खास (Ayodhya Deepotsav 2021 Special Events)
ये भी पढ़ें