scorecardresearch
 

दीपोत्सव: अयोध्या में बना वर्ल्ड रिकॉर्ड, 5.5 लाख दीयों से रौशन हुई रामनगरी

सरयू तट पर नदी का किनारा 5.5 लाख दीयों से जगमग कर रहा है. ये अपने आप में एक रिकॉर्ड होगा. राम नगरी को राम के रंग में पिरोने के लिए हजारों स्कूली बच्चों की भी खास भूमिका रही है. बच्चों ने भगवान राम के जीवन पर आधारित चित्रकारी से अयोध्या को अलौकिक बना दिया है.

Advertisement
X
अयोध्या में दीपोत्सव (तस्वीर- PTI)
अयोध्या में दीपोत्सव (तस्वीर- PTI)

Advertisement

राम की नगरी अयोध्या में आयोजित दीपोत्सव कार्यक्रम में शामिल होने के लिए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ वहां पहुंचे और जनता को दीपोत्सव की शुभकामनाएं दीं. मुख्यमंत्री योगी के संबोधन के बाद दीयों को जलान का काम शुरू हुआ.

यहां 5.5 लाख से ज्यादा दीयों को जलाया गया है. इसके साथ ही यह वर्ल्ड रिकॉर्ड बना लिया गया है. दीयों की गिनती पूरी होने के बाद आसमान में जमकर आतिशबाजी की गई.

इससे पहले सीएम योगी ने कहा कि राम की परंपरा पर सबको अनुभूति होती है. सीएम योगी ने कहा, 'मोदी सरकार में बिना किसी भेदभाव के सबका विकास हो रहा है. पिछली सरकारें अयोध्या के नाम से डरती थीं. पीएम मोदी ने राम राज्य की धारणा को साकार किया है. मोदी ने भारत की परंपरा को विश्व पटल पर रखा. भारत दुनिया में विश्वगुरू के रूप में स्थापित हो रहा है.'

Advertisement

1_102619075846.jpg

सीएम योगी ने कहा, 'भारत किसी को छेड़ता नहीं, अगर कोई छेड़े तो उसे छोड़ता नहीं.'

उन्होंने कहा, 'केंद्र और प्रदेश की योजनाओं से अवधपुरी के रूप में बदलने के लिए 226 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण हो रहा है. भारत की सांस्कृतिक विरासत को मोदी जी ने बेहतरीन तरीके से रखा है. आज दुनिया भारत के सांस्कृतिक गौरव का एहसास कर रही है. अयोध्या का दीपोत्सव हो या वाराणसी की देव दिवाली या फिर प्रयाग का कुम्भ हो, हम इसे भुला नहीं सकते.'

अयोध्या में योगी आदित्यनाथ ने कहा, सरकार की आवास, शौचालय, उज्ज्वला, बिजली और आयुष्मान आदि योजनाओं के बारे में भी योगी ने विस्तार से चर्चा की.

2_102619075912.jpg

इसके अलावा मुख्यमंत्री योगी ने इशारों-इशारों में पाकिस्तान को भी चेताया और कहा कि हमने अपने दुश्मनों को भी बखूबी जबाब दिया है. सीएम योगी ने पिछली सरकारों पर अयोध्या की उपेक्षा का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि पहले की सरकारें अयोध्या के नाम से डरती थीं और यहां आना नहीं चाहती थीं.

उन्होंने कहा, 'अयोध्या में विकास की गंगा बहाने की योजना है. अयोध्या को अयोध्या की पहचान दिलानी है.'

थ्री-डी तकनीक से रामकथा का मंचन

Advertisement

दिवाली पर अयोध्या भगवान राम के रंग रंगी हुई है. यहां थ्री-डी तकनीक से रामकथा का मंचन हुआ. इसके अलावा सरयू तट पर नदी का किनारा 5.5 लाख दीयों से जगमग हुआ.

राम नगरी को राम के रंग में पिरोने के लिए हजारों स्कूली बच्चों की भी खास भूमिका रही. बच्चों ने भगवान राम के जीवन पर आधारित चित्रकारी से अयोध्या को अलौकिक बना दिया.

पिछले दो साल से अयोध्या में ऐतिहासिक दिवाली मनाने वाली योगी सरकार ने इस बार रिकॉर्ड बनाया. शनिवार शाम अयोध्या में एक साथ 5.5 लाख दीये जलाकर योगी सरकार अपने ही पिछले रिकॉर्ड को तोड़कर नया इतिहास रचा.

'पुष्पक विमान' में पहुंचें राम और सीता

हर साल की तरह इस बार भी अयोध्या के आसमान में पुष्पक विमान रूपी हेलिकॉप्टर में बैठकर राम, सीता और लक्ष्मण अयोध्या पहुंचे. राम कथा पार्क में उन पर फूलों की वर्षा हुई. खुद योगी आदित्यनाथ ने उनका स्वागत किया. राम, सीता और लक्ष्मण के प्रतीक बने कलाकारों की आरती भी उतारी गई.

3_102619080526.jpg

पिछले साल जलाए गए थे 3 लाख दिए

पिछली बार की तरह इस बार भी सरयू के घाट पर भव्य आरती होगी, जिसमें योगी आदित्यनाथ भी हिस्सा लेंगे. राम की पैड़ी पर साल दर साल दीप जलाने की क्षमता को योगी सरकार बढ़ाती आ रही है. इस बार 5.5 लाख दीये सजाए गए. पिछले साल 3 लाख दीये जलाए गए थे.

Advertisement

अयोध्या केस पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला भी आने वाला है, इस मायने से भी इस बार अयोध्या की दिवाली बेहद खास होने वाली है.

dip2_102619050153.jpg

6000 छात्र-छात्राएं कार्यक्रम में शामिल

दीपोत्सव कार्यक्रम में अवध विश्वविद्यालय पूरी निष्ठा से कार्यक्रम का भागीदार बना. 6000 छात्र-छात्राएं और शिक्षक इस उत्सव को सार्थक बनाने में जुटे. अवध विश्वविद्यालय के छात्र-छात्राएं और शिक्षकों ने राम की पैड़ी से जुड़े 12 घाटों पर दीपक सजाने का काम किया.

इस बार के आयोजन में पिछली बार से दोगुने लोग, तकरीबन 6 हजार वालंटियर लगाए गए थे, जिनके द्वारा निर्धारित 12 घाटों पर 4 लाख 25 हजार दीपक सजाए गए.

dip750_102619080550.jpg

इन घाटों पर इतने दीपक...

लक्ष्मण घाट : 48,000

वैदेही घाट : 22,000

श्रीराम घाट : 30,000

दशरथ घाट : 39,000

भरत घाट : 17,000

शत्रुघ्न घाट : 17,000

उमा-नागेश्वर-मांडवी घाट : 52,000

सुतकीर्ति घाट : 40,000

कैकेई घाट : 40,000

सुमित्रा घाट : 40,000

कौशल्या घाट : 40,000

उर्मिला घाट : 40,000

राम की पैड़ी पर 551000 दिए जलाकर विश्व रिकार्ड बना. इसके लिए लंबा वक्त चाहिए था. यही वजह है कि सैकड़ों छात्र-छात्राएं दीपकों को व्यवस्थित तौर पर घाट पर उपस्थित रहे. बाकायदा एक चौकोना बनाया गया, जिसमें 100 दीये रखे गए थे और घाट के दोनों तरफ दीये लगाए गए थे.

Advertisement
Advertisement