scorecardresearch
 

अयोध्या के धन्नीपुर में बनने वाली मस्जिद का डिजाइन तैयार, 2 हजार लोग अदा कर सकेंगे नमाज

फाउंडेशन ने इस जमीन पर मस्जिद, अस्पताल, इंडो इस्लामिक रिसर्च सेंटर और कम्यूनिटी किचन का डिजाइन तैयार करने की जिम्मेदारी बीते एक सितंबर को जामिया मिल्लिया इस्लामिया में आर्किटेक्चर विभाग के अध्यक्ष प्रो. एसएम अख्तर को दी थी. 

Advertisement
X
धन्नीपुर गांव में मस्जिद के लिए आवंटित भूमि से सटी प्रसिद्ध शाहगदा शाह बाबा की मजार (फइल फोटो)
धन्नीपुर गांव में मस्जिद के लिए आवंटित भूमि से सटी प्रसिद्ध शाहगदा शाह बाबा की मजार (फइल फोटो)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • धन्नीपुर में बनने वाली मस्जिद का खाका तैयार
  • एक साथ 2 हजार लोग अदा कर सकेंगे नमाज
  • सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद दी गई जमीन

अयोध्या के धन्नीपुर में मस्जिद का खाका तैयार कर लिया गया है. जानकारी के मुताबिक बाबरी मस्जिद के बराबर एरिया में बनने वाली इस मस्जिद में एक साथ 2000 लोग नमाज अदा कर सकेंगे. इंडो इस्लामिक कल्चरल फाउंडेशन ट्रस्ट ने इसका डिजाइन तैयार कर लिया है. 

Advertisement

गौरतलब है कि अयोध्या में सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर राज्य सरकार ने मस्जिद बनाने के लिए धन्नीपुर गांव में पांच एकड़ जमीन दी है. फाउंडेशन ने इस जमीन पर मस्जिद, अस्पताल, इंडो इस्लामिक रिसर्च सेंटर और कम्यूनिटी किचन का डिजाइन तैयार करने की जिम्मेदारी बीते एक सितंबर को जामिया मिल्लिया इस्लामिया में आर्किटेक्चर विभाग के अध्यक्ष प्रो. एसएम अख्तर को दी थी. 

देखें आजतक LIVE TV

बता दें कि लगभग 15,000 वर्गफीट में बनने वाली मस्जिद की इमारत का डिजाइन तैयार हो गया है. बता दें कि इसमें मस्जिद को पुराने स्वरूप से हटकर मॉडर्न लुक दिया गया है. इमारत का आकार अंडाकार रखा है, जबकि छत गुंबदनुमा और पारदर्शी होगी.

इसकी दो मीनारें आधुनिक शैली में डिजाइन की गई हैं. ये मीनारें बिल्कुल सीधी न होकर हल्की गोलाकार नजर आएंगी. इसके अलावा मस्जिद में रोशनी के लिये सौर ऊर्जा का इस्तेमाल किया जायेगा. मस्जिद में सोलर पैनल लगाए जाएंगे.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement