scorecardresearch
 

अयोध्या में नया धार्मिक शहर बसाने की कवायद शुरू, ग्लोबल टेंडर जारी

अयोध्या डेवलपमेंट अथॉरिटी ने एक्सप्रेशन आफ इंटरेस्ट का ग्लोबल टेंडर निकाला है. जल्दी ही कोई बड़ी अंतरराष्ट्रीय कंपनी या संस्था अयोध्या शहर बसाती दिखेगी.

Advertisement
X
अयोध्या (फाइल फोटो-PTI)
अयोध्या (फाइल फोटो-PTI)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • एक्सप्रेशन आफ इंटरेस्ट का ग्लोबल टेंडर जारी
  • 22 जनवरी तक डाला जाएगा ऑनलाइन टेंडर

अयोध्या में नया धार्मिक शहर बसाने के लिए ग्लोबल कंसलटेंट की मदद ली जाएगी. अयोध्या प्रशासन ने ग्लोबल कंसलटेंट के लिए टेंडर निकाला है. अयोध्या डेवलपमेंट अथॉरिटी ने एक्सप्रेशन आफ इंटरेस्ट का ग्लोबल टेंडर निकाला है. जल्दी ही कोई बड़ी अंतरराष्ट्रीय कंपनी या संस्था अयोध्या शहर बसाती दिखेगी.

Advertisement

अयोध्या को दिव्य और भव्य शहर बनाने की पूरी तैयारी कर ली गई है. अयोध्या में श्री राम एयरपोर्ट के लिए जमीन अधिग्रहण का काम लगभग पूरा हो चुका है. इस बार कैबिनेट में इस पर आखिरी मुहर लगेगी. देश भर की बड़ी होटल की कंपनियों के अलावा बड़े संस्थाओं ने अपने हॉलिडे होम्स के लिए राज्य सरकार से जमीन मांगी है.

अयोध्या डेवलपमेंट अथॉरिटी ने ग्लोबल कंसलटेंट के चयन के लिए गुरुवार को टेंडर जारी कर दिया. 22 जनवरी तक ऑनलाइन टेंडर डाला जा सकेगा. इसमें वही संस्था प्रतिभाग कर सकेगी, जो कम से कम एक प्रोजेक्ट विदेश में पूरा कर चुकी हो और उनका पूरा सेटअप भारत में हो. यही कंपनी अयोध्या के विकास का प्रारूप तैयार करेगी.

देखें आजतक LIVE TV

बताया जा रहा है कि टेंडर में चयनित कंपनी अयोध्या के विकास का दो मॉडल तैयार करेगी. पहले में 35 वर्ग किमी में रामनगरी के विकास का खाका होगा. दूसरे में 195 वर्ग किमी के दायरे में शामिल 84 कोस के धार्मिक स्थलों को विकसित करने की रूपरेखा तय होगी. इस मॉडल में ट्रैफिक को और सुगम बनाने का फार्मूला भी होगा.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement