scorecardresearch
 

अयोध्याः रामनवमी पर कोरोना का साया, उत्सव मेले का नहीं होगा आयोजन

कोरोना की महामारी के कारण बने को देखते हुए इस बार संत समाज की तरफ से भक्तों से अपील की गई है कि वे रामनवमी के अवसर पर अयोध्या न आएं और घर पर ही अपने आराध्य की आराधना करें.

Advertisement
X
अयोध्या में नहीं आयोजित होगा रामनवमी मेला (फोटो- PTI)
अयोध्या में नहीं आयोजित होगा रामनवमी मेला (फोटो- PTI)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • अयोध्या में होता रहा है मेले का भव्य आयोजन
  • संतों की अपील- घर में करें आराध्य की आराधना

उत्तर प्रदेश में कोरोना का कहर जारी है. राज्य में पिछले दो दिन से 27 हजार से ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं और मौत के आंकड़े भी डराने वाले हैं. बिगड़ती स्थिति को देखते हुए इस बार अयोध्या में रामनवमी का उत्सव भी फीका रहने वाला है. इस साल अयोध्या में रामनवमी का उत्सव मेला आयोजित नहीं होगा. जिला प्रशासन की तरफ से सख्ती बरती जा रही है और इस बात पर जोर दिया जा रहा है कि किसी भी तरह की भीड़ जमा न हो.

Advertisement

अयोध्या में फीकी रहेगी रामनवमी

कोरोना की विषम परिस्थितियों को देखते हुए ही इस बार संत समाज की तरफ से भी तमाम भक्तों से अपील की गई है कि वे रामनवमी के अवसर पर अयोध्या न आएं और घर पर ही अपने आराध्य की आराधना करें. संतों की मानें तो बाहर से आ रहे लोग अयोध्या में कोरोना का संक्रमण बढ़ा सकते हैं. ऐसे में प्रशासन के नियमों का सख्ती से पालन हो, इसी पर संत समाज भी जोर दे रहा है. इसी कड़ी में इस साल रामनवमी का त्योहार भी बड़े स्तर पर नहीं मनाया जाएगा. राम मंदिर का निर्माण कार्य शुरू होने के बाद ये पहली रामनवमी है, ऐसे में आयोजन बड़े स्तर पर होने थे. कई तरह की तैयारी की जा रही थी, लेकिन कोरोना के बढ़ते प्रकोप ने तमाम कार्यक्रमों पर रोक लगा दी.

Advertisement

प्रशासन ने की सख्ती

न्यास ने अयोध्या मामले पर सुप्रीम कोर्ट से फैसला आने और मंदिर का निर्माण कार्य आगे बढ़ने के बाद ये तय किया था कि रामलला हर महीने शुक्लपक्ष की नवमी को पूरे ठाठ और लाव लश्कर के साथ अयोध्या भ्रमण को निकलेंगे. सरयू तट तक शोभा यात्रा निकालने की भी तैयारी की गई थी लेकिन कोविड प्रोटोकॉल और पाबंदियों की वजह से ये अब तक संभव नहीं हो पाया है. जानकारी तो ये भी सामने आई है कि इस बार प्रशासन की तरफ से निजी या सार्वजनिक संस्था को भी रामनवमी पर कार्यक्रम करने की छूट नहीं दी जाएगी. 

यूपी में कोरोना से हालात खराब 

उत्तर प्रदेश में कोरोना से हालात बद से बदतर होते जा रहे हैं. जिस तेजी से संक्रमित मरीजों का आंकड़ा बढ़ रहा है, उसके अनुपात में सरकार की ओर से किए जा रहे तमाम इंतजाम नाकाफी साबित हो रहे हैं और मरीज दर-दर भटकने को मजबूर हैं. अस्पतालों में ऑक्सीजन की किल्लत है, बेड की कमी हो रही है और श्मशान घाट में अंतिम संस्कार की जगह नहीं है. स्थिति को समझते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ की तरफ से ऐलान किया गया है कि राज्य में आने वाले दिनों में 10 नए ऑक्सीजन प्लांट लगाए जाएंगे. वहीं लखनऊ में भी 1000 बेड वाला एक कोविड अस्पताल बनाने की तैयारी है. 

Advertisement

Advertisement
Advertisement