अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि न्यास के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास पर आरोप लगाने वाले परमहंस दास का मंदिर से बहिष्कार किया गया है. महंत सर्वेश्वर दास ने परमहंस दास को तपस्वी छावनी से हटा दिया है. सर्वेश्वर दास ने कहा कि उन्होंने परमहंस दास को उत्तराधिकारी बनाया था, लेकिन उनकी बयानबाजी आचरण के मुताबिक नहीं है, इसलिए आज से परमहंस दास का तापस्वी छावनी से कोई संबंध नहीं है.
नृत्य गोपाल दास पर लगाया था आरोप
बता दें कि अयोध्या के तपस्वी छावनी के संत महंत परमहंस दास को राम जन्मभूमि न्यास के प्रमुख नृत्य गोपाल दास के नाराज समर्थकों द्वारा घेरे जाने के बाद गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया गया था. पुलिस के अनुसार परमहंस दास ने टीवी चैनल पर बहस के दौरान महंत नृत्य गोपाल दास पर अपमानजनक टिप्पणी की थी, जिसके बाद हुए विरोध को लेकर उन्हें हिरासत में लिया गया था.
हालांकि, शाम को परमहंस दास को छोड़ दिया गया, क्योंकि छोटी छावनी मंदिर के महंत नृत्य गोपाल दास ने उनके खिलाफ किसी तरह की शिकायत दर्ज कराने से इनकार कर दिया था. रिहाई के बाद परमहंस दास ने इस मसले पर कुछ भी कहने से मना कर दिया था. हालांकि उन्होंने यह जरूर कहा था कि मैं कुछ समय के लिए अयोध्या छोड़ रहा हूं और कुछ दिन के लिए वाराणसी में रहूंगा.
परमहंस दास को बीते साल भी गिरफ्तार किया गया था, जब उन्होंने राम मंदिर का निर्माण जल्द से जल्द नहीं करने को लेकर अपनी बलि देने की धमकी दी थी.