अयोध्या में इस बार 6 अक्टूबर से भव्य रामलीला शुरू होगी. यह 15 अक्टूबर तक चलेगी. इस बार अयोध्या में होने वाली रामलीला में भाजपा सांसद मनोज तिवारी, रविकिशन, बिंदु दारा सिंह जैसे कलाकार नजर आएंगे. इस रामलीला को डिजिटल माध्यम से 50 करोड़ दर्शकों तक पहुंचाने का लक्ष्य रखा गया है.
इस बार अयोध्या में होने वाली रामलीला खास होने वाली है. इस रामलीला में मनोज तिवारी अंगद की भूमिका में नजर आएंगे. वहीं, गोरखपुर से सांसद रविकिशन परशुराम बनेंगे. बिंदु दारा सिंह हनुमान बनेंगे. जबकि शहबाज खान रावण की भूमिका में दिखेंगे.
राम बनेंगे राहुल बूचर
वहीं, अयोध्या की इस रामलीला में थिएटर के जाने माने अभिनेता राहुल बूचर राम बनेंगे. खास बात ये है कि 6 अक्टूबर से शुरू होने वाली ये रामलीला दुनिया की सबसे बड़ी रामलीला होगी. दरअसल, प्रशासन का लक्ष्य इस रामलीला को डिजिटल माध्यम से 50 करोड़ दर्शकों तक पहुंचाने का लक्ष्य रखा गया है.
वैक्सीन के बाद ही अभिनेता लेंगे हिस्सा
समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, मनोज तिवारी ने बताया कि अयोध्या में होने वाली इस रामलीला में हिस्सा लेने वाले सभी अभिनेता और कलाकार कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज लगवाने के बाद ही शामिल होंगे. उन्होंने कहा, कोई भी अभिनेता कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज के बिना रामलीला में हिस्सा नहीं लेगा.
रामलीला कमेटी के चेयरमैन सुभाष मलिक के मुताबिक, इसका प्रसारण दूरदर्शन पर होगा. इसके अलावा यू ट्यूब सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भी इसे प्रसारित किया जाएगा.