प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को राम जन्मभूमि मंदिर का भूमिपूजन किया. करीब 11 बजे पीएम मोदी का हेलिकॉप्टर साकेत कॉलेज में पहुंचा. इसके बाद उनका काफिला सीधे हनुमानगढ़ी में पहुंचा. पीएम नरेंद्र मोदी ने भगवान हनुमान का दर्शन किया और आशीर्वाद लिया. इस दौरान पीएम मोदी को पगड़ी और मुकुट पहनाया गया.
बताया जाता है कि भगवान राम ने हनुमानगढ़ी में विराजमान हनुमान जी को अयोध्या का राजा बनाया था. हनुमानजी एक गुफा में निवास कर रामजन्मभूमि और अयोध्या की रक्षा करते हैं. मान्यताओं के मुताबिक, भगवान राम ने कहा था कि जो भी भक्त अयोध्या में मेरे दर्शन के लिए आएगा उसे सबसे पहले हनुमान के दर्शन, पूजा और अनुमति लेनी होगी.
#WATCH: Prime Minister Narendra Modi presented with a headgear, silver 'mukut' and stole by Sri Gaddinsheen Premdas Maharaj, head priest of 10th-century Hanuman Garhi Temple.#Ayodhya #RamTemple pic.twitter.com/EOgqrz9hi1
— ANI (@ANI) August 5, 2020
रामचरित मानस के सुंदरकांड में बताया गया है कि भगवान राम हनुमान को अपना सबसे प्रिय भक्त मानते है. इसी कारण से भगवान राम के दर्शन करने और उनकी कृपा पाने के लिए सबसे पहले उनके अनन्य भक्त बजरंगबली को प्रसन्न और आज्ञा लेनी पड़ती है. यही कारण है कि पीएम नरेंद्र मोदी सबसे पहले हनुमानगढ़ी पहुंचे और आशीर्वाद लिया.
अयोध्या में राममय है माहौल, @mewatisanjoo ने सुनाई भजन की पंक्तिया
लाइव: https://t.co/fOz5QPkk43#RamMandir #Ayodhya #RamJanmabhoomi | @anjanaomkashyap pic.twitter.com/qaELvKTTe9
— AajTak (@aajtak) August 5, 2020
भूमि पूजन करा रहे पुरोहित ने PM से संकल्प की दक्षिणा में क्या मांगा?
हनुमानगढ़ी से पीएम नरेंद्र मोदी का काफिला सीधे रामजन्मभूमि पहुंचा. उन्होंने रामलाल के सामने साष्टांग प्रणाम करने के बाद राम लला की पूजा की. राम लला को फूलों की माला पहनाई. पुष्प अक्षत और चंदन अर्पित किया और फिर रामलला की आरती भी उतारी. आरती के बाद पीएम मोदी ने राम लला की परिक्रमा भी है.
रामलला की आरती के बाद पीएम नरेंद्र मोदी ने पारिजात का पौधा भी लगाया. पारिजात पौधा लगाने के लिए पीएम मोदी के लिए खासतौर पर चांदी का फावड़ा बनवाया गया था. हिन्दू मान्यताओं के मुताबिक, पारिजात के फूल को भगवान हरि के श्रृंगार और पूजन में प्रयोग किया जाता है. ऐसी भी मान्यता है कि पारिजात को छूने मात्र से ही व्यक्ति की थकान मिट जाती है