राम की नगरी अयोध्या में इतिहास रचे जाने में अब 24 घंटे से भी कम का वक्त बचा है. बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राम मंदिर का भूमि पूजन करेंगे. जिसके बाद राम मंदिर निर्माण का काम तेज हो जाएगा. अयोध्या पूरी तरह सजकर तैयार है, गली-गली में राम नाम का भजन गाया जा रहा है. सुरक्षा व्यवस्था को बढ़ाया गया है. पीएम मोदी बुधवार सुबह 11 बजे के आसपास अयोध्या पहुंचेंगे और करीब तीन घंटे तक वहां पर रुकेंगे. अयोध्या में मेहमानों का आना भी शुरू हो गया है, आज शाम तक अयोध्या की सीमाएं सील कर दी जाएंगी.
बड़े अपडेट:
08.35 PM: सीएम योगी आदित्यनाथ ने कल होने वाले भव्य आयोजन से पहले ट्वीट किया है. उन्होंने कहा कि त्रेतायुग के पश्चात आज पुनः प्रभु श्री राम के पुनीत अभिनंदन के मंगल भावों से संपूर्ण समाज सुरभित है. अयोध्या जी की हर गली अपने आराध्य की अभ्यर्थना हेतु प्रमुदित है.
बीथीं सकल सुगंध सिंचाई।
गजमनि रचि बहु चौक पुराईं।
नाना भांति सुमंगल साजे।
हरषि नगर निसान बहु बाजे॥
त्रेतायुग के पश्चात आज पुनः प्रभु श्री राम के पुनीत अभिनंदन के मंगल भावों से संपूर्ण समाज सुरभित है।
अयोध्या जी की हर गली अपने आराध्य की अभ्यर्थना हेतु प्रमुदित है।
जय श्री राम! pic.twitter.com/F6WqTjGCWb
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) August 4, 2020
08.15 PM: भूमिपूजन से पहले गृह मंत्री अमित शाह ने राम मंदिर की फोटो ट्वीट की है.
— Amit Shah (@AmitShah) August 4, 2020
7.20 PM: लखनऊ में सीएम ऑफिस के बाहर सजावट
Lucknow: Decorations being done outside the official residence of Chief Minister Yogi Adityanath ahead of the 'deepotsav', ahead of foundation stone laying ceremony of #RamTemple in Ayodhya tomorrow. pic.twitter.com/HkMI5mkJaz
— ANI UP (@ANINewsUP) August 4, 2020
05.30 PM: अयोध्या मे भूमिपूजन के वक्त 12:44 से 12:45 मिनट के बीच का एक मिनट बेहद महत्वपूर्ण है. इसी एक मिनट मे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मुख्य कुर्मश्ला पर नवरत्न जड़ित पंचधातु निर्मित कमलपुष्प सहित, पुष्पाक्षत अर्पण करके यजमान के द्वारा प्रतिष्ठा पयामि् का उच्चारण करके, कार्य पूर्ण होगा.
04.45 PM: राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने कहा कि 5 अगस्त को होने वाला कार्यक्रम प्रधानमंत्री के लिये साहस दिखाने तथा लोगों को यह संकल्प लेने के लिये कहने का एक अवसर है कि मानवता पर लगे छुआछूत के कलंक को मिटायें तथा दलितों, आदिवासियों और पिछड़ों के साथ समानता का व्यवहार करें. ऐसा करके हम मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम के आदर्शों को पूरा कर सकते हैं और उनकी भावना पर खरे उतर सकते हैं.
- आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत और भैयाजी जोशी अयोध्या पहुंच गए हैं. वह यहां पर भूमिपूजन कार्यक्रम में शामिल होंगे.
03.42 PM: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत लखनऊ से अयोध्या के लिए रवाना हो गए हैं. बता दें कि संघ प्रमुख मोहन भागवत कल होने वाले भूमिपूजन कार्यक्रम में शिरकत करेंगे.
Lucknow: RSS Chief Mohan Bhagwat leaves for #Ayodhya to attend foundation laying ceremony of #RamTemple tomorrow.
Bhagwat, along with PM Modi, UP CM Yogi Adityanath, Governor Anandiben Patel & President of Ram Mandir Trust, Nitya Gopal Das will be present on stage for the event. pic.twitter.com/j59EgkaiJH
— ANI UP (@ANINewsUP) August 4, 2020
03.17 PM: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अयोध्या पहुंचने से पहले सुरक्षा बढ़ाई गई है. राम जन्मभूमि क्षेत्र को रेड जोन घोषित कर दिया गया है, साथ ही मॉक ड्रिल भी की गई है.
03.00 PM:
पूरा देश तैयार हैं प्रभु श्रीराम के स्वागत के लिए! श्रीराम हमारे साथ हमेशा से थे; कल भी, आज भी, और युगों युगांतर तक रहेंगे।
भगवान श्री राम के भव्य मंदिर के शिलान्यास की सभी भारत वासियों को मंगलमय शुभकामनाएं!
!! जय श्री राम !!
— Jyotiraditya M. Scindia (@JM_Scindia) August 4, 2020
02.40 PM: राम मंदिर का भूमि पूजन तो बुधवार को होना है लेकिन इससे पहले मंगलवार को ही नए मॉडल की तस्वीर सामने आ गई है.
श्री राम जन्मभूमि मंदिर भव्यता और दिव्यता की अद्वितीय कृति के रूप में विश्व पटल पर उभरेगा।
मन्दिर के आंतरिक और बाह्य स्वरूप के कुछ और चित्र।
Shri Ram Janmbhoomi Mandir will be the manifestation of divinity and grandeur.
AdvertisementSome more pictures of the proposed structure. pic.twitter.com/dbwlqRbQS9
— Shri Ram Janmbhoomi Teerth Kshetra (@ShriRamTeerth) August 4, 2020
02.20 PM: शिवसेना के कार्यकर्ता बाल ठाकरे की समाधि से मिट्टी लेकर अयोध्या पहुंचे हैं.
01.27 PM: राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र ने बयान जारी किया कि लोग राम मंदिर का सांस्कृतिक एकता, राष्ट्रीय एकता और अखंडता, वसुधैव कुटुंबकम की दृष्टि से अनुभव करेंगे. हमारा राम जन्मभूमि पर राम मंदिर बनाने का सपना और प्रतिबद्धता पूरी हो रही है. मैं भारत के वर्तमान प्रधानमंत्री को विशेष रूप से बधाई देता हूं.
01.00 PM: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वागत की तैयारी पूरी कर ली गई है. पीएम मोदी सबसे पहले हनुमान गढ़ी पहुंचेंगे और यहां हनुमानजी का दर्शन करेंगे. हनुमान गढ़ी में पीएम मोदी का स्वागत साफा, मुकुट और गदा से होगा.
12.40 PM: DIG दीपक कुमार ने कहा कि एक तरफ अयोध्या के मन की परिकल्पना 5 अगस्त को पूरी हो रही है, इस वजह से पूरा भक्तिमय माहौल है. दूसरी तरफ सुरक्षा एक अहम विषय है. इन दोनों में हमें तालमेल बैठाना है. हम लोगों और संतों से अनुरोध कर रहे हैं कि आप लोग घर या मंदिर में रहें. सिर्फ अतिथियों और ट्रस्ट के लोगों को जाने की अनुमति होगी.
12.00 PM: अयोध्या में होने वाले भूमि पूजन में विनय कटियार भी शामिल नहीं होंगे. विनय कटियार ने चंपत राय को भूमि पूजन कार्यक्रम में शामिल ना होने की जानकारी दी है. उनका कहना है कि उनका स्वास्थ्य ठीक नहीं है, ऐसे में वो घर से ही भूमि पूजन का कार्यक्रम देखेंगे.
11.40 PM: भूमि पूजन पर प्रियंका का बयान, लिखा- राम सबमें, राष्ट्रीय एकता का अवसर बने कार्यक्रम
सरलता, साहस, संयम, त्याग, वचनवद्धता, दीनबंधु राम नाम का सार है। राम सबमें हैं, राम सबके साथ हैं।
भगवान राम और माता सीता के संदेश और उनकी कृपा के साथ रामलला के मंदिर के भूमिपूजन का कार्यक्रम राष्ट्रीय एकता, बंधुत्व और सांस्कृतिक समागम का अवसर बने।
मेरा वक्तव्य pic.twitter.com/ZDT1U6gBnb
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) August 4, 2020
11.04 AM: योगगुरु रामदेव भी अयोध्या के लिए रवाना हो गए हैं. रामदेव ने एक वीडियो ट्वीट करते हुए लिखा कि श्रीराम की जन्मभूमि अयोध्या के लिये हम प्रस्थान कर रहे हैं और हमें सौभाग्य मिला है की हमारी आंखों के सामने, हमें दिव्य भव्य राममंदिर के शिलान्यास में सम्मिलित होने का यह अवसर मिला है.
श्री राम की जन्म भूमि अयोध्या के लिये हम प्रस्थान कर रहे हैं और हमें सौभाग्य मिला है की हमारी आँखों के सामने, हमें दिव्य भव्य राममंदिर के शिलान्यास में सम्मिलित होने का यह अवसर मिला है #सबके_राम #राम_नाम_सुखदाई pic.twitter.com/xw1A3UFAXN
— स्वामी रामदेव (@yogrishiramdev) August 4, 2020
10.27 AM: भूमि पूजन में शामिल होने के लिए मेहमानों का आना शुरू हो गया है. संघ प्रमुख मोहन भागवत भी लखनऊ पहुंच गए हैं, यहां से ही वो अयोध्या के लिए रवाना होंगे.
10.11 AM: गुजरात के सात संतों को भूमि पूजन का न्योता मिला है. सभी संत अहमदाबाद से अयोध्या के लिए रवाना हुए. संत करीब सात किलो चांदी लेकर निकले हैं. जिसे वो ट्रस्ट को भेंट देंगे.
09.45 AM: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी श्रीरामजन्मभूमि पर क्रॉसिंग गेट तीन से एंट्री ले सकते हैं. इस इलाके में सुरक्षा को बढ़ा दिया गया है.
08.59 AM: भूमि पूजन से पहले आज अयोध्या में विशेष पूजा की जा रही है. हनुमान गढ़ी में पूजा हो रही है, साथ ही शंखनाद कर दिया गया है.
08.50 AM: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को करीब 11.30 बजे अयोध्या पहुंचेंगे. पीएम तीन घंटे तक अयोध्या में रहेंगे.
क्लिक कर पढ़ें... अयोध्या पहुंचने से भूमि पूजन तक, ऐसे रहेगा PM मोदी का मिनट टू मिनट प्रोग्राम
अयोध्या तैयार, बस मेहमानों का इंतजार!
बुधवार को दोपहर करीब 12 बजे के आसपास भूमि पूजन होना है, लेकिन उससे पहले आज ही सभी मेहमान अयोध्या पहुंच जाएंगे. सुरक्षा की दृष्टि से मंगलवार शाम को अयोध्या की सीमाएं सील हो जाएंगी. श्रीराम मंदिर के ट्रस्ट की ओर कुल 175 लोगों को भूमि पूजन के लिए निमंत्रण भेजा गया है, इनमें करीब 135 संत शामिल हैं जो देश के अलग-अलग हिस्सों से आएंगे. हर निमंत्रण कार्ड पर एक कोड है, जो सुरक्षा के चलते तैयार किया गया है.
राम मंदिर निर्माण पर VHP के आलोक कुमार बोले- 492 साल से थी प्रतीक्षा
मोहन भागवत, अशोक सिंघल का परिवार और इकबाल अंसारी मेहमान
ट्रस्ट की ओर से सबसे पहला न्योता इकबाल अंसारी को दिया गया, जो सुप्रीम कोर्ट में बाबरी मस्जिद की ओर से पक्षकार थे. इकबाल अंसारी भूमि पूजन के दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वागत भी करेंगे. इनके साथ ही राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत को विशिष्ट अतिथि के तौर पर बुलाया गया है, राम मंदिर आंदोलन की अगुवाई करने वाले अशोक सिंघल के परिवार के सदस्यों को भी बुलाया गया है.
कोरोना के चलते दिग्गज नहीं आएंगे
कोरोना वायरस महामारी के चलते काफी सावधानी बरती जा रही है. इसलिए 90 साल से अधिक के लोगों को नहीं बुलाया जा रहा है, ऐसे में भाजपा के दिग्गज लालकृष्ण आडवाणी, सुप्रीम कोर्ट में रामलला का केस लड़ने वाले के. परासरण जैसे बड़े लोग नहीं आ पाएंगे. हालांकि, इनके लिए वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की व्यवस्था की जा रही है. इनके अलावा कल्याण सिंह, उमा भारती, मुरली मनोहर जोशी जैसे दिग्गज भी कोरोना संकट के कारण कार्यक्रम में नहीं पहुंचेंगे.
अयोध्या में मूंछों वाले भगवान राम की लगे मूर्ति, महाराष्ट्र के नेता की अजीब मांग