उत्तर प्रदेश के अयोध्या में भव्य राम मंदिर के निर्माण की तैयारी जोरों पर चल रही हैं. जनवरी की शुरुआत से काम में तेजी आएगी और इस बीच ट्रस्ट की ओर से मंदिर निर्माण में आने वाली लागत की जानकारी दी गई है. सोमवार को सामने आई जानकारी के मुताबिक, पूरा मंदिर बनने में करीब 1100 करोड़ रुपये का खर्च आएगा, जबकि ये साढ़े तीन साल में बनकर तैयार होगा.
श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के ट्रेजरर स्वामी गोविंद देव महाराज ने कहा कि राम मंदिर का निर्माण कार्य जारी है और एक्सपर्ट्स मंदिर की मजबूत नींव को लेकर काम कर रहे हैं.
स्वामी गोविंद देव के मुताबिक, यूं तो राम मंदिर बनने की लागत करीब 300 से 400 करोड़ होगी. लेकिन, पूरे राम मंदिर क्षेत्र का निर्माण होने में 1100 करोड़ रुपये का खर्च आएगा.
राम जन्मभूमि ट्रस्ट के मुताबिक, IIT बॉम्बे, मद्रास, गुवाहाटी, रुड़की और L&T के इंजीनियरों के द्वारा मंदिर निर्माण का प्लान बन रहा है, जल्द ही नींव को लेकर काम शुरू कर दिया जाएगा.
आपको बता दें कि दिल्ली में मंगलवार को ही राम मंदिर ट्रस्ट की बैठक होनी है. इस बैठक में महामंत्री चंपत राय, ट्रस्टी अनिल मिश्र, कोषाध्यक्ष गोविंददेव शामिल होंगे. बैठक की अगुवाई निर्माण समिति के प्रमुख नृपेंद्र मिश्र करेंगे. बैठक में राम मंदिर की नींव की डिजाइन को लेकर मंथन होना है.
स्वामी गोविंद देव के मुताबिक, अबतक ट्रस्ट को मंदिर निर्माण के लिए 100 करोड़ रुपये का दान ऑनलाइन मिल चुका है. इसके अलावा ट्रस्ट का लक्ष्य देश के 4 लाख गांव में जाना और 11 करोड़ परिवारों से संपर्क कर चंदा जुटाने का है.
जल्द ही एक कैंपेन लॉन्च किया जाएगा, जिसका लक्ष्य चंदा इकट्ठा करना होगा. और साथ ही लोगों को रामजन्मभूमि से जुड़े इतिहास से रूबरू कराना होगा. आपको बता दें कि इसी साल अगस्त में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राम मंदिर की नींव रखी थी. जिसके बाद मंदिर का निर्माण शुरू कर दिया गया था.