scorecardresearch
 

अयोध्या: ...तो 12 बजकर 15 मिनट और 15 सेकेंड पर रखी जाएगी राम मंदिर की नींव

बताया जाता है कि भूमिपूजन होने के बाद पीएम मोदी चांदी की ईंट से मंदिर की नींव रखेंगे. चांदी की ये ईंट अयोध्या पहुंच भी गई है. ईंट पर दिन और समय भी लिखा है.

Advertisement
X
चांदी की इस ईंट पर लिखा है दिन और समय
चांदी की इस ईंट पर लिखा है दिन और समय

Advertisement

  • चांदी की ईंट पर लिखा है दिन और समय
  • 22 किलो 600 ग्राम वजन है इस ईंट का

अयोध्या में राम मंदिर का भूमिपूजन 5 अगस्त को होगा. इसकी तैयारियां जोरों पर हैं. भूमिपूजन कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी पहुंचेंगे. बताया जाता है कि भूमिपूजन होने के बाद पीएम मोदी चांदी की ईंट से मंदिर की नींव रखेंगे. चांदी की ये ईंट अयोध्या पहुंच भी गई है. ईंट पर दिन और समय भी लिखा है कि जिसके बाद इस बात की चर्चा होने लगी है कि कि क्या 5 अगस्त को 12 बजकर 15 मिनट और 15 सेकेंड पर पीएम मोदी नींव रखेंगे.

ईंट पर लिखा है माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र दामोदरदास मोदी के कर कमलों द्वारा जय श्री राम. ईंट के वजन के तौर पर लिखा है शुद्ध चांदी 22 किलो 600 ग्राम. साथ ही इस पर दिन और समय भी लिखा है.

Advertisement

ये भी पढ़ें- राम मंदिर: बीजेपी सांसद ने दिखाई चांदी की ईंट, बाद में डिलीट किया ट्वीट

brick-ram-mandir_072820100315.png

22 किलो 600 ग्राम वजन वाली इस एतिहासिक ईंट पर दिन के तौर पर 5 अगस्त 2020 और समय 12:15:15 यानि 12 बजकर 15 मिनट 15 सेकेंड का वह शुभ मुहूर्त है जब इस ईंट से राम मंदिर का शिलान्यास किया जाएगा.

फिलहाल यह सारी ईंट श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के अध्यक्ष नृत्य गोपाल दास के पास पहुंची हैं. राम जन्मभूमि न्यास के सदस्य कमल नयन दास ने बताया कि इस तरह की कई चांदी की ईंट दिल्ली समेत अलग-अलग स्थानों से आईं हैं. अब यह प्रधानमंत्री के ऊपर है कि वह चांदी की ईंट से शिलान्यास करते हैं या पत्थर की शिला या किसी और ईंट से.

ये भी पढ़ें-कांग्रेस दफ्तरों की मिट्टी भी अयोध्या जाए, मस्जिद गिराने में थी भूमिका: ओवैसी

इन ईंटों पर दिनांक 5 अगस्त 2020, समय 12:15:15 का शुभ मर्त अंकित है. भेजने वाले का अलग-अलग नाम लिखा है. इसलिए यह साफ नहीं है कि इन ईंट से प्रधानमंत्री शिलान्यास करेंगे या किसी और ईंट से.

बीजेपी सांसद ने किया ट्वीट

इससे पहले चांदी की ईंट को लेकर फैजाबाद के बीजेपी सांसद लल्लू सिंह ने ट्वीट किया. हालांकि, बाद में सांसद ने अपना ट्वीट डिलीट कर दिया है. ट्वीट डिलीट करने से पहले लल्लू सिंह ने चांदी की ईंट की तस्वीर साझा करते हुए लिखा कि यह मेरा सौभाग्य रहेगा कि इस पवित्र ईंट को पीएम मोदी द्वारा स्थापित किए जाने के समय मुझे प्रांगण में उपस्थित होने का सौभाग्य प्राप्त होगा.

Live TV

Advertisement
Advertisement