scorecardresearch
 

अयोध्या: राम मंदिर निर्माण को लेकर हलचल, ट्रस्ट संग L&T और टाटा कंसल्टेंसी के इंजीनियरों की बैठक

अयोध्या में राम मंदिर के भव्य मंदिर निर्माण की तैयारियां जोरों पर चल रही हैं. इसी कड़ी में गुरुवार को मंदिर निर्माण करने वाली संस्था L&T और टाटा कंसल्टेंसी के इंजीनियरों की बैठक हो रही है.

Advertisement
X
अयोध्या में जारी है राम मंदिर का निर्माण (फाइल)
अयोध्या में जारी है राम मंदिर का निर्माण (फाइल)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • अयोध्या में राम मंदिर निर्माण की तैयारियां
  • आज इंजीनियरों संग ट्रस्ट की बैठक

अयोध्या में राम मंदिर के भव्य मंदिर निर्माण की तैयारियां जोरों पर चल रही हैं. इसी कड़ी में गुरुवार को मंदिर निर्माण करने वाली संस्था L&T और टाटा कंसल्टेंसी के इंजीनियरों की बैठक हो रही है. ये बैठक अयोध्या के रामजन्मभूमि परिसर में मौजूद विश्वामित्र आश्रम में हो रही है.

इसके अलावा आज दोपहर ही श्री राम जन्मभूमि तीर्थक्षेत्र ट्रस्ट के अधिकारी और L&T और टाटा कंसल्टेंसी के इंजीनियरों की बैठक भी होनी है. ये बैठक अयोध्या के सर्किट हाउस में होगी.

बता दें कि 21-22 जनवरी को ही राम मंदिर निर्माण समिति की बैठक होनी है, जिसमें मंदिर के कामकाज की समीक्षा होगी. साथ ही डिजाइन के अंतिम स्वरूप को मंजूरी देने के बाद मंदिर के रफ्तार को तेजी दिए जाने का काम किया जाएगा. 

Advertisement

देखें: आजतक LIVE TV


मौजूदा वक्त में राम मंदिर निर्माण का कार्य चल रहा है और गर्भ गृह के पास से मिट्टी हटाने का काम हो रहा है. बता दें कि बैठक में इंजीनियरों की ओर से मंदिर का नया डिजाइन सामने रखा जाएगा. मंदिर का निर्माण पुरानी पद्धति से ही किया जाएगा.

गौरतलब है कि बीते साल ही अयोध्या में राम मंदिर की नींव रखी गई थी, जिसके बाद जरूरी काम शुरू हो गया था. अब डिजाइन को अंतिम रूप देने का काम हो रहा है, जिसके बाद काम लगातार पूरा किया जाना है. बता दें कि ट्रस्ट का लक्ष्य है कि साढ़े तीन साल में राम मंदिर का निर्माण किया जाए.

एक ओर मंदिर निर्माण की तैयारियां चल रही हैं, तो दूसरी ओर ट्रस्ट की ओर से देशभर में चंदा इकट्ठा किया जा रहा है. कई बड़ी हस्तियों के अलावा देश के अलग-अलग घरों में जाकर मंदिर निर्माण के लिए चंदा इकट्ठा हो रहा है. 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement