scorecardresearch
 

अयोध्या: फिल्मी सितारों से भरा होगा रामलीला का रंगमंच, 14 भाषा में देख सकेंगे लोग

सांसद व फिल्म स्टार मनोज तिवारी ने बताया कि भगवान राम की रामलीला 14 भाषाओं में दिखाई जाएगी.

Advertisement
X
14 भाषाओं में देखी जा सकेगी रामलीला (सांकेतिक फोटो)
14 भाषाओं में देखी जा सकेगी रामलीला (सांकेतिक फोटो)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • 14 भाषाओं में दिखाई जाएगी रामलीला
  • मंच पर होगी फिल्मी सितारों की जगमगाहट
  • अयोध्या में सरयू तट पर होगा आयोजन

सितंबर का महीना खत्म होने वाला है. अक्टूबर महीने में रामलीला शुरू होने वाली है. ऐसे में चुनौती यह है कि कोरोना काल को ध्यान में रखते हुए लोगों को बिना ग्राउंड में बुलाए रामलीला कैसे दिखाई जाए. रामलीला कमेटी ने आपदा को अवसर में बदलते हुए इसका डिजिटल रूपांतरण करने का विचार किया है. इतना ही नहीं इसे ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचाने के लिए इसे कई भाषाओं में भी दिखाया जाएगा. जाहिर है इस बार अयोध्या में फिल्मी सितारों की जगमगाहट से सजी रामलीला का आयोजन होना है. इसे दुनिया भर के करोड़ों रामभक्तों के बीच इंटरनेट और सोशल मीडिया के मंचों से 14 भाषाओं में दिखाया जाएगा. 

Advertisement

सांसद व फिल्म स्टार मनोज तिवारी ने बताया कि भगवान राम की रामलीला 14 भाषाओं में दिखाई जाएगी. इसके संवादों की रिकॉर्डिंग हमारी मातृभाषा हिन्दी, इंग्लिश, भोजपुरी, तमिल, तेलुगू, कन्नड़, मराठी, पंजाबी, उर्दू, राजस्थानी, हरयाणवी, बंगला, मैथिली,ओड़िया में की जाएगी. ताकि जो लोग लाइव नही देख सकें वो भी अपनी भाषा में रामलीला का आंनद लें. हमारा एक ही उद्देश्य है कि दुनिया में सभी भाषा बोलने वाले लोग रामलीला देख-सुन सकें.

रामलीला कमेटी के अध्यक्ष सुभाष मलिक ने कहा कि हमारी यही कोशिश है कि रामलीला दुनिया के हर कोने तक पहुंचे, इसे ज्यादा से ज्यादा भाषा में दिखाई जाए. जिससे लोग अपने घर पर बैठ कर ही रामलीला का आनंद ले सके. वो भी अपनी भाषा में. रामलीला के मुख्य संरक्षक बीजेपी सांसद प्रवेश साहिब सिंह वर्मा है. 

मनोज तिवारी ने बताया कि हमारी रामलीला 17 से 25 अक्टूबर तक अयोध्या में लक्ष्मण किला (सरयू नदी तट) में होने जा रही है, जिसमें कोविड प्रोटोकॉल की वजह से दर्शकों को लीला पंडाल परिसर में प्रवेश की अनुमति नहीं है. यह रामलीला सिर्फ सैटेलाइट चैनल्स, यूट्यूब चैनल और अन्य सोशल मीडिया चैनल्स पर ही दिखाई जाएगी.

Advertisement

मनोज तिवारी आपको अंगद की भूमिका में नजर आएंगे, रवि किशन भरत की भूमिका में, विंदू दारा सिंह हनुमान, फिल्म स्टार असरानी नारद मुनि, रजा मुराद अहिरावण और शाहबाज खान रावण के रूप में नजर आएंगे. फिल्म स्टार अवतार गिल सुबाहु और जनक के किरदार में, फिल्म स्टार राजेश पुरी सुतीक्ष्ण और निषादराज, अभिनेत्री रितु शिवपुरी कैकेई, अभिनेता राकेश बेदी विभीषण और उनकी बेटी सुलोचना के किरदार में नजर आएंगी. 

 

Advertisement
Advertisement