scorecardresearch
 

हर घर तिरंगाः 5 लाख मुस्लिम परिवारों तक पहुंचेगी BJP, मदरसे-दरगाह पर फहराएगी राष्ट्रीय ध्वज

Azadi Ka Amrit Mahotsav के तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हर घर पर तिरंगा फहराने की अपील की है. यूपी बीजेपी ने हर घर तिरंगा अभियान के तहत मुस्लिम समुदाय के बीच पहुंचने के लिए खास रणनीति बनाई है. यूपी बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा ने पांच लाख मुस्लिम परिवारों तक पहुंचने का लक्ष्य निर्धारित किया है.

Advertisement
X
Har Ghar Tiranga Campaign
Har Ghar Tiranga Campaign

Har Ghar Tiranga Campaign: देश की आजादी के 75 साल पूरे होने पर आजादी का अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है. आजादी के अमृत महोत्सव के तहत केंद्र और राज्यों की सरकारों के साथ ही विभिन्न संस्थाएं भी विविध आयोजन कर रही हैं. भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) आजादी के अमृत महोत्सव के तहत 'हर घर तिरंगा' अभियान चला रही है. इस अभियान के तहत पार्टी का लक्ष्य मुस्लिमों के बीच पहुंचने का है.

Advertisement

जानकारी के मुताबिक बीजेपी का अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ 12 अगस्त से हर घर तिरंगा अभियान के तहत मुस्लिम परिवारों के बीच पहुंचेगा. बीजेपी ने मिशन 2024 के लिए मुस्लिम समुदाय के पसमंदा समाज पर फोकस करने की रणनीति बनाई है और पार्टी इस रणनीति पर काम हर तिरंगा अभियान के तहत ही शुरू भी करने की तैयारी में है.

बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक पार्टी के कार्यकर्ता मदरसा और दरगाह पर भी जाएंगे और तिरंगा फहराएंगे. मदरसा और दरगाह पर तिरंगा फहराने की तस्वीर लेकर बीजेपी कार्यकर्ता सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर पोस्ट भी करेंगे. यूपी में बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा के कार्यकर्ताओं को इसे लेकर संदेश भी दिया जा चुका है.

बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष बासित अली ने इस संबंध में बताया कि हमने मुस्लिम समाज के पांच लाख घरों पर तिरंगा फहराने का लक्ष्य निर्धारित किया है. उन्होंने कहा कि हम हर घर तिरंगा अभियान के तहत दरगाह और मदरसा भी जाएंगे. बासित अली ने कहा कि दरगाह से बड़ा संदेश जाता है और इसे देखते हुए वहां भी तिरंगा फहराने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है.

Advertisement

गौरतलब है कि साल 2017 में यूपी चुनाव जीतकर सत्ता पर काबिज होने के तुरंत बाद ही बीजेपी ने मदरसों में स्वतंत्रता दिवस पर राष्ट्रगान और तिरंगा फहराना अनिवार्य कर दिया था. पार्टी सूत्रों ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुस्लिम समुदाय के बीच पार्टी की पहुंच बढ़ाने पर जोर दिया था. इसी को देखते हुए हर घर तिरंगा अभियान के दौरान पसमांदा समाज पर विशेष फोकस किया गया है.

बीजेपी ने चिह्नित किए 50 हजार बूथ

बीजेपी ने 50 हजार ऐसे बूथ की पहचान कर ली है जहां मुस्लिमों की बहुलता है. पार्टी की तैयारी ये है कि इन बूथ पर पहुंचकर केंद्र सरकार की ओर से शुरू की गई जन कल्याणकारी योजनाओं के बारे में लोगों को जानकारी दी जाए, जागरूक किया जाए. बता दें कि आजादी का अमृत महोत्सव के तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 13 से 15 अगस्त तक 'हर घर तिरंगा' फहराने की अपील की है.

बीजेपी ने अपने इस महत्वाकांक्षी अभियान के तहत 'हर घर तिरंगा' के साथ चार करोड़ से अधिक घर और सरकारी कार्यालयों को कवर करने का लक्ष्य निर्धारित किया है. देश की आजादी के 75 साल पूरे होने पर यूपी सरकार भी विविध आयोजन कर रही है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तिरंगा यात्रा को हरी झंडी दिखाएंगे.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement