उत्तर प्रदेश के पूर्व मंत्री आजम खान के खिलाफ यहां जौहर विश्वविद्यालय की स्थापना के लिये कथित तौर पर शत्रु संपत्ति पर अतिक्रमण की शिकायत की जांच के आदेश दिये गये हैं.
जिलाधिकारी एसएस अवस्थी ने आज बताया कि राज्य में शत्रु संपत्ति के संरक्षक पी श्रीनिवासन ने पूर्व जिला पंचायत प्रमुख द्वारा दी गई शिकायत पर उन्हें जांच के लिये कहा है. आरोप है कि जौहर विश्वविद्यालय स्थापित करते वक्त खान ने 60 बीघा जमीन पर अतिक्रमण कर लिया जो 2006 में शत्रु संपत्ति थी.
क्या था मामला
पूर्व जिला पंचायत प्रमुख हाफीज अब्दुल सलाम ने शत्रु संपत्ति के संरक्षक को इस बारे में शिकायत दी थी और केंद्रीय विभाग ने रामपुर के जिलाधिकारी को इस मामले को देखने को कहा था. जिलाधिकारी अवस्थी जिले में शत्रु संपत्ति के पदेन संरक्षक हैं.