scorecardresearch
 

आजम के बिगड़े बोल, अमर सिंह को बताया ब्लैकमेलर!

अखिलेश और शिवपाल के बीच चल रही रार के बीच में कैबिनेट मंत्री ने अपने धुर-विरोधी अमर सिंह का बिना नाम लिए उनपर हमला किया है.

Advertisement
X
आजम खान
आजम खान

Advertisement

अखिलेश और शिवपाल के बीच चल रही रार के बीच में कैबिनेट मंत्री ने अपने धुर-विरोधी अमर सिंह का बिना नाम लिए उनपर हमला किया है. आजम ने कहा है कि अखिलेश यादव ने अपने बयान में किसी का नाम नहीं लिया था तो आखिरकार चोर क्यों परेशान है, क्योंकि चोर की दाढ़ी में तिनका है चोर क्यों बोल पड़ा?

आजम खान ने अमर सिंह का बिना नाम लिए उनपर निशाना साधाते हुए कहा है कि बुधवार को सीएम ने कहा था कि कोई बाहरी शख्स है जो विवाद करवा रहा है. आजम ने कहा कि जब सीएम ने किसी का नाम नहीं लिया तो कोई साहब क्यों परेशान हैं? चोर की दाढ़ी में तिनका क्यों है चोर क्यों खुद से बोल पड़ा?  आजम ने कहा कि एक ही शख्स क्यों सफाई दे रहा है. 

Advertisement

साथ ही आजम ने कहा कि सीएम ने जो बाहरी लोगों का जिक्र किया है वो सही किया है, उन्होंने कहा कि ये अंदेशा बहुत पहले से था. इसलिए मैंने भरपूर मुखालफत की थी कि ऐसे लोगों के आने की, जिनका इतिहास काला रहा है और जिनका पेशा रिकॉर्डिंग और ब्लैकमेल करना हो.

Advertisement
Advertisement