अखिलेश और शिवपाल के बीच चल रही रार के बीच में कैबिनेट मंत्री ने अपने धुर-विरोधी अमर सिंह का बिना नाम लिए उनपर हमला किया है. आजम ने कहा है कि अखिलेश यादव ने अपने बयान में किसी का नाम नहीं लिया था तो आखिरकार चोर क्यों परेशान है, क्योंकि चोर की दाढ़ी में तिनका है चोर क्यों बोल पड़ा?
आजम खान ने अमर सिंह का बिना नाम लिए उनपर निशाना साधाते हुए कहा है कि बुधवार को सीएम ने कहा था कि कोई बाहरी शख्स है जो विवाद करवा रहा है. आजम ने कहा कि जब सीएम ने किसी का नाम नहीं लिया तो कोई साहब क्यों परेशान हैं? चोर की दाढ़ी में तिनका क्यों है चोर क्यों खुद से बोल पड़ा? आजम ने कहा कि एक ही शख्स क्यों सफाई दे रहा है.
साथ ही आजम ने कहा कि सीएम ने जो बाहरी लोगों का जिक्र किया है वो सही किया है, उन्होंने कहा कि ये अंदेशा बहुत पहले से था. इसलिए मैंने भरपूर मुखालफत की थी कि ऐसे लोगों के आने की, जिनका इतिहास काला रहा है और जिनका पेशा रिकॉर्डिंग और ब्लैकमेल करना हो.