scorecardresearch
 

एक केस में बेल मिलते ही नए केस का इत्तेफाक क्यों? आजम खान पर सुप्रीम कोर्ट ने पूछा

समाजवादी पार्टी (सपा) नेता आजम खान को मंगलवार को एक मामले में जमानत मिल गई है, लेकिन अभी वह जेल में रहेंगे. जमानत मिलने से पहले उन पर एक और केस दर्ज हो गया. इस पर सुप्रीम कोर्ट ने उत्तर प्रदेश सरकार से सवाल पूछा है.

Advertisement
X
समाजवादी पार्टी (सपा) नेता आजम खान (File Photo)
समाजवादी पार्टी (सपा) नेता आजम खान (File Photo)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • सुप्रीम कोर्ट ने उत्तर प्रदेश सरकार से मांगा जवाब
  • आजम खान को जमानत मिलने से पहले एक और केस दर्ज

समाजवादी पार्टी (सपा) नेता आजम खान को मंगलवार को एक मामले में जमानत मिल गई है, लेकिन अभी वह जेल में रहेंगे. दरअसल आजम खान के ऊपर एक और केस दर्ज हुआ है, जिसका ट्रायल अभी शुरू नहीं हुआ है. जमानत मिलने से पहले एक और केस दर्ज होने के मामले में सुप्रीम कोर्ट ने उत्तर प्रदेश सरकार से सवाल पूछा है.

Advertisement

सुप्रीम कोर्ट में समाजवादी पार्टी (सपा) के नेता आजम खान की जमानत याचिका पर बुधवार को सुनवाई हुई. जस्टिस एल नागेश्वर राव, बी आर गवई और बोपन्ना की अध्यक्षता वाली पीठ मामले की सुनवाई कर रही है. इस दौरान जस्टिस गवई ने पूछा कि आजम खान को जमानत मिलते ही एक और केस दर्ज होने का इत्तेफाक क्यों हो रहा है?

सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि यह फिर से हो रहा है, एक मामले में सुनवाई के बाद और भी शिकायतें दर्ज होंगी. जब भी उन्हें (आजम) किसी एक मामले में जमानत मिलती है तो दूसरा केस दर्ज होने का इत्तेफाक क्यों? इस पर स्टेट काउंसिल का कहना है कि कोई भी मामला फालतू नहीं है. इस पर सुप्रीम कोर्ट ने राज्य सरकार से जवाब मांगा है.

अब अगली सुनवाई मंगलवार को होगी. दरअसल मंगलवार को सपा नेता आजम खान को इलाहाबाद हाई कोर्ट से बड़ी राहत मिल गई. जिस मामले में आजम खान की जमानत याचिका मंजूर हुई है वो वक्फ बोर्ड की संपत्ति गलत तरीके से कब्जा करने को लेकर है. हालांकि इस जमानत के बाद भी आजम खान जेल से बाहर नहीं आ पाएंगे.

Advertisement

दरअसल, कुछ दिन पहले ही बीजेपी नेता आकाश सक्सेना ने आजम खान के खिलाफ एक शिकायत दर्ज करवाई थी. आरोप लगाया गया कि आजम खान ने रामपुर पब्लिक स्कूल की बिल्डिंग का सर्टिफिकेट फर्जी बनवा कर मान्यता प्राप्त की थी. अब उसी मामले में अभी तक कोर्ट में सुनवाई नहीं हुई और आजम खान का जेल से बाहर आने का रास्ता बंद हो गया.

इस नए मामले में 19 मई को रामपुर कोर्ट में सुनवाई होने जा रही है. इस मामले में उन्हें राहत मिलती है या फिर झटका, इस पर सभी की नजर रहेगी. अगर ये मामला भी पिछले केसों की तरह ज्यादा लंबा खिचता है तो दो साल बाद भी आजम खान सीतापुर जेल से बाहर नहीं आ पाएंगे. इस मामले को छोड़कर बाकी सभी मामलों में आजम खान को जमानत मिल गई है.

 

Advertisement
Advertisement