scorecardresearch
 

बेल का इंतजार कर रहे आजम खान की मुश्किलें बढ़ीं, फर्जी सर्टिफिकेट का एक और मामला दर्ज

सपा नेता आजम खान की मुसीबत एक बार फिर बढ़ गई हैं. एक और मामले में रामपुर पुलिस ने उन्हें दोषी बना दिया है. बीजेपी नेता आकाश सकसेना की शिकायत पर कार्रवाई की गई है.

Advertisement
X
आजम खान की मुश्किलें बढ़ीं
आजम खान की मुश्किलें बढ़ीं
स्टोरी हाइलाइट्स
  • नए मामले में 19 मई को होगी सुनवाई
  • आजम के जेल से रिहाई को लेकर सवाल खड़े

सपा नेता आजम खान की मुसीबत एक बार फिर बढ़ गई है. एक और मामले में रामपुर पुलिस ने उन्हें दोषी बना दिया है. बीजेपी नेता आकाश सकसेना की शिकायत पर कार्रवाई की गई है. आरोप है कि आजम खान ने रामपुर पब्लिक स्कूल की बिल्डिंग का सर्टिफिकेट फ़र्ज़ी बनवा कर मान्यता प्राप्त की थी.

Advertisement

बताया जा रहा है कि इस मामले को लेकर 19 मई को रामपुर कोर्ट सुनवाई होने जा रही है. ये आजम खान के लिए ज्यादा बड़ा झटका इसलिए है क्योंकि इससे पहले तक अगर उन्हें एक मामले में बेल मिल जाती तो वे जेल से रिहा हो सकते थे, लेकिन अब उन पर एक और केस दर्ज हुआ है, ऐसे में उनकी जेल से रिहाई को लेकर सवाल खड़े हो गए हैं. उनकी मुश्किलें पहले से और ज्यादा बढ़ गई हैं.

अब जानकारी के लिए बता दें कि इससे पहले आजम खान पर वक्फ बोर्ड की संपत्ति गलत तरीके से कब्जा करने का आरोप था. इस मामले में आखिरी बार चार दिसंबर 2021 को सुनवाई हुई थी. तब से लेकर अभी तक उस मामले में कोर्ट का फैसला सुरक्षति चल रहा है. पहले ये कहा गया था कि अगर इस वक्फ वाले मामले में आजम खान को बेल मिल जाती है तो दो साल बाद वे सीतापुर जेल से बाहर आ पाएंगे. लेकिन बीजेपी नेता की शिकायत के बाद उनकी वो राह मुश्किल हो गई है.

Advertisement

वैसे आजम खान को लेकर समाजवादी पार्टी के अंदर भी एक अलग ही राजनीति देखने को मिल रही है. इसका सबसे बड़ा उदाहरण तब देखने को मिल गया जब आजम खान के मीडिया सलाहकार फसाहत अली ने अखिलेश यादव पर बड़ा आरोप लगा दिया. उन्होंने दावा कर दिया कि सपा प्रमुख नहीं चाहते कि आजम खान जेल से बाहर आएं. इस बयान के बाद सपा के अंदर ही सियासी हलचल तेज हो गई थी और कुछ मुस्लिम नेताओं ने अपना इस्तीफा भी दे दिया.

आजम खान ने छोड़ा अखिलेश यादव का साथ तो किस पार्टी से बन सकती है बात? ये हैं 6 विकल्प

Advertisement
Advertisement