scorecardresearch
 

आजम की मोदी को चुनौती, मेरे विभाग से भ्रष्‍टाचार मिटाएं तो जानूं

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मेरे विभाग से भ्रष्‍टाचार और बेईमानी मिटा दें तो मान लूंगा कि अच्छे दिन आ गए हैं. यह कहना है नगर विकास मंत्री आजम खां का.

Advertisement
X
अाजम खां
अाजम खां

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मेरे विभाग से भ्रष्‍टाचार और बेईमानी मिटा दें तो मान लूंगा कि अच्छे दिन आ गए हैं. यह कहना है नगर विकास मंत्री आजम खां का.

Advertisement

रविवार को यहां सर्किट हाउस में मीडिया से मुखातिब आजम ने बनारस में बुनियादी नागरिक सुविधाओं की बदहाली पर शर्मिंदगी भी जताई. कहा कि यहां न तो ठीक से फुटपाथ बने हैं और न ही अतिक्रमण हट पाए हैं. सडक़ों की हालत भी बेहतर नहीं है. हालांकि इसके साथ यह जोड़ा कि हालात पहले से सुधरे हैं लेकिन अभी बहुत काम करने की जरूरत है.

नगर विकास मंत्री ने अच्छे दिन के वादे पर बीजेपी को घेरने में कोई कसर नहीं छोड़ी. कहा कि बीजेपी ने अच्छे दिन का सपना दिखाया तो लगा कि आसमान से परियां आएंगी, फरिश्ते आएंगे. हाथ हिलाते ही जादू की तरह विकास हो जाएगा. सौ दिन में हालात में सुधार का वादा किया गया लेकिन अब तक जब कुछ नहीं हो पाया तो विकास के मुद्दे पर भरमाया जा रहा है.

Advertisement

यह भी कहा कि बनारस के विकास के मामले में केंद्र और प्रदेश सरकार में कोई मतभेद नहीं है. केंद्र सरकार कहने के बजाय पैसे दे तो आगे की बातें हों.

Advertisement
Advertisement