scorecardresearch
 

बच्चे पैदा करने के लिए मर्दानगी की जरूरत होती है: आजम खान

कैबिनेट मंत्री आजाम खान एक बार फिर अपने बयान से विवादों में है. उन्होंने हिंदू संगठनों पर निशाना साधते हुए कह डाला, 'पुरस्कार बांटने से बच्चे पैदा नहीं होंगे. बच्चे पैदा करने के लिए मर्दानगी की जरूरत होती है.'

Advertisement
X
आजम खान (फाइल फोटो)
आजम खान (फाइल फोटो)

कैबिनेट मंत्री आजाम खान एक बार फिर अपने बयान से विवादों में है. उन्होंने हिंदू संगठनों पर निशाना साधते हुए कह डाला, 'पुरस्कार बांटने से बच्चे पैदा नहीं होंगे. बच्चे पैदा करने के लिए मर्दानगी की जरूरत होती है.'

Advertisement

आजम खान ने यह बयान गुरुवार को लखनऊ में अल्पसंख्यक अधि‍कार दिवस के मौके पर दिया. उन्होंने किसी पार्टी का नाम लिए बगैर कहा कि पुरस्कार बांटने से बच्चे पैदा नहीं होते, इसके लिए मर्दानगी चाहिए होती है. वहीं, बीजेपी ने कहा कि आजम देश में बंटवारे की राजनीति को हवा देने की कोशिश कर रहे हैं और उनके बयानों को गंभीरता से नहीं लिया जाए.

आपको बता दें कि इससे पहले शिवसेना ने भी उत्तर प्रदेश 'हिंदू आबादी बढ़ाओ' अभियान चलाने का ऐलान किया था. शिवसेना के यूपी अध्यक्ष अनिल सिंह ने तो यह तक ऐलान कर दिया था कि हिंदू दंपतियों के 10 से अधिक बच्चे होने पर उल्हें 21 हजार रुपये पुरस्कार भी दिया जाएगा. इस बयान से भी काफी विवाद हुआ और नेताओं की बहुत प्रतिक्रियाएं आई थी. तो यह कहा जा सकता है कि आजम का यह बयान शि‍वसेना के ऊपर निशाना था.

Live TV

Advertisement
Advertisement