scorecardresearch
 

आजम खान पर अब तक दर्ज मुकदमों की संख्या 76 पहुंची

बीते 2 से 3 महिनों में सपा सांसद आजम खान पर जो भी मुकदमें दर्ज हुए हैं उनमें से ज्यदातर वो मामले महिलाओं पर अभद्र टिप्पणी, किसानों की जमीनों पर अवैध कब्जे करने का, भैस चोरी करने का मुकदमा, पड़ोसी से रंगदारी मांगने का मुकदमा और अन्य कई मुकदमें दर्ज हुए हैं जिनकी पूरी संख्या 76 है.

Advertisement
X
सपा सांसद आजम खान (फाइल फोटो)
सपा सांसद आजम खान (फाइल फोटो)

Advertisement

  • आजम खान पर 1982 से लेकर अभी तक के सभी मामले 76
  • अवैध कब्जे, भैंस चोरी, पड़ोसी से रंगदारी के मामले शामिल

'अब तक 76' यह किसी फिल्म का नाम नहीं है. यह समाजवादी पार्टी (सपा) के वरिष्ठ नेता और सांसद आजम खान पर मुकदमों की संख्या है. सपा सरकार में नंबर 2 की हैसियत रखने वाले आजम खान के सितारे इन दिनों गर्दिश में चल रहे हैं. आजम खान पर अब तक रामपुर में 76 मुकदमे दर्ज किए जा चुके हैं.

बताया जा रहा है कि बीते 2 से 3 महीनों में जो भी मुकदमे दर्ज हुए हैं, उनमें से ज्यदातर वो मामले महिलाओं पर अभद्र टिप्पणी, किसानों की जमीनों पर अवैध कब्जे करने का, भैंस चोरी करने का मुकदमा, पड़ोसी से रंगदारी मांगने का मुकदमा और अन्य कई मुकदमे दर्ज हुए हैं, जिनकी पूरी संख्या 76 है.

Advertisement

आजम खान पर दर्ज हो रहे मुकद्दमे के बारे में रामपुर एसपी ने बताया कि उन पर अब तक 76 मुकदमे दर्ज हो चुके हैं.  इसमें 1982 से लेकर अभी तक जो भी तहरीर है, उनमें वे सभी शामिल हैं.

कई मामले पूर्व वर्षों के हैं जिसमें इन्वेस्टिगेशन फीड हो चुकी है. हाल फिलहाल में जो मुकदमे हैं उनकी तफ्तीश की जा रही है. इसमें कई धाराएं ऐसी हैं जिसमें गिरफ्तारी का प्रावधान है जिस पर तफ्तीश चल रही है. पुलिस के मुताबिक उन मामलों में कई पहलू हैं. सभी पहलू पर जांच की जा रही है और जानकारी जुटाई जा रही है. उन तथ्यों और साक्ष्य के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

बता दें समाजवादी पार्टी के सांसद आजम खान की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही हैं. वहीं गुरुवार को उत्तर प्रदेश के रामपुर से सांसद आजम खान पर अब भैंस चोरी का आरोप लगा था. उनके खिलाफ रामपुर में एफआईआर दर्ज कराई गई है. यही नहीं सपा सांसद के खिलाफ दो लोगों ने एफआईआर दर्ज कराई है. इस मामले में आजम खान सहित 6 नामजद हैं. वहीं 20 से 30 अज्ञात लोगों के खिलाफ धारा 504, 506, 427, 395, 448 और 492 के तहत केस दर्ज हुआ है.

Advertisement

Advertisement
Advertisement