बहराइच में बीजेपी के प्रधानमंत्री पद के दावेदार नरेंद्र मोदी का भाषण उत्तर प्रदेश के कद्दावर मंत्री और समाजवादी पार्टी के मुस्लिम चेहरे मोहम्मद आजम खान को नागवार गुजरा है. आजम ने इंडिया टुडे से कहा, ‘भाषण तो वाजपेयी जी और आडवाणी जी भी देते थे, लेकिन बातचीत का मयार कभी इतना नहीं गिरा. प्रधानमंत्री पद का दावेदार एक नगर पालिका में 24 घंटे बिजली आने को मुद्दा बना रहा है. वे पीएम के लिए खड़े हैं कि पार्षद के लिए. उन्होंने बहुत छिछोरी बात कही.’
दरअसल अपने भाषण में मोदी ने कहा था, ‘एक खान साहब हैं, उनके यहां भी 24 घंटे बिजली आती है.’
आजम ने कहा कि समाजवादी पार्टी यूपी में पूरी तरह मजबूत और एकजुट है. उन्होंने मोदी के इस बयान पर भी ऐतराज जताया जिसमें उन्होंने अखिलेश यादव द्वारा गुजरात से शेर मांगने की बात कही थी. आजम ने कहा कि गुजरात से जानवर ही मांगे जा सकते थे और वही हमारे मुख्यमंत्री ने गुजरात से मांगे.
बीजेपी को लोकतंत्र के लिए बड़ा खतरा बताते हुए आजम खान ने कहा कि बीजेपी अध्यक्ष राजनाथ सिंह जनता से मोदी को 12 साल के लिए सत्ता में लाने की मांग कर रहे हैं. अब तक तो सरकारें 5 साल के लिए बनती हैं, फिर 12 साल कहने के पीछे क्या इरादा है. क्या ये लोग सत्ता में आने के बाद संविधान बदल देंगे और 12 साल तक अपना एजेंडा चलाएंगे.
आजम का इशारा बीजेपी के सत्ता में आने पर इमरजेंसी लगने और तानाशाही आने के अंदेशे की ओर था.